नई दिल्ली । भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले से पहले तगड़ा झटका लगा है। रवींद्र जडेजा के बाद अब स्टार प्लेयर केएल राहुल भी बाहर हो गए हैं। यह दोनों दूसरे टेस्ट से ही बाहर हुए हैं. यह जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने दी है। बता दें कि भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 25 जनवरी से हैदराबाद में खेला गया था। इस मैच में इंग्लैंड ने 28 रनों से जीत दर्ज की थी। अब दूसरा टेस्ट मैच 2 फरवरी से विशाखापट्टनम में खेला जाएगा।
previous post