नई दिल्ली । आज लोकसभा में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर धन्यवाद भाषण देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक ही प्रोडक्ट को कई बार लॉन्च करने के चक्कर में कांग्रेस की दुकान पर ताला लगने की नौबत आ गई। देश के साथ-साथ कांग्रेस ने भी परिवारवाद का खामियाजा भुगता।
पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा कि विपक्ष ने ‘भानुमति का कुनबा जोड़ा लेकिन फिर एकला चलो रे करने लगे। मोदी ने इंडिया गठबंधन पर तंज कसते कहा कि ्रद्यद्यद्बड्डठ्ठष्द्ग का ही ्रद्यद्बद्दठ्ठद्वद्गठ्ठह्ल बिगड़ गया हैं। सदन में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पहले कार्यकाल में यूपीए के गड्ढे भरे गए। दूसरे कार्यकाल में नए भारत की नींव रखी गई।
तीसरा कार्यकाल भी अब महज सौ-सवा सौ दिन दूर है। हमारा तीसरा कार्यकाल बहुत बड़े फैसलों का होगा। मैंने लाल किले से कहा था, मैंने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान भी कहा था कि मैं देश को अगले हजार वर्षों तक समृद्ध और सिद्धि के शिखर देखना चाहता हूं। तीसरा कार्यकाल अगले एक हजार वर्षों के लिए एक मजबूत नींव रखने का कार्यकाल होगा।
00