बार्सिलोना। रियल मैड्रिड ने ला लिगा में जूड बेलिंघम के दो गोल की बदौलत गिरोना को 4-0 से पराजित कर दिया। बेलिंघम ने दो गोल जरूर किए, लेकिन उन्हें चोटिल होकर मैदान से बाहर जाना। उनका मंगलवार को होने वाले चैंपियंस लीग के अंतिम-16 के मुकाबले में लिपजिग के खिलाफ खेलना भी मुश्किल लग रहा है। बेलिंघम के दो गोल के बावजूद रियल की जीत के हीरो ब्राजीली फुटबालर विनिसयस जूनियर रहे। उन्होंने एक गोल भी किया।
इस जीत के साथ रियल ने शीर्ष स्थान पर अपनी बढ़त पांच अंकों की कर ली है। इस सत्र में अपने प्रदर्शन से हैरान करने वाले गिरोना को शीर्ष पर आने के लिए रियल को हराना जरूरी था, लेकिन हार के साथ वह दूसरे स्थान पर कायम है। गिरोना को इस सत्र में दो हार का सामना करना पड़ा है और दोनों ही हार उसे रियल मैड्रिड के हाथों मिली हैं। दूसरे हाफ की शुरुआत में इंग्लैंड के मिडफील्डर बेलिंघम को मैदान छोडऩा पड़ा। उस वक्त रियल 3-0 की बढ़त पर था। रियल के कोच कार्लो एंसोलेटी का कहना है कि उनके टखने में मोच है।