मुंबई। भारत की टॉप 50 कंपनियों का प्रतिनिधित्व करने वाला निफ्टी-50 आज लगातार पांचवें ट्रेडिंग सेशन में तेजी का सिलसिला जारी रखते हुए 22,157.90 अंक के नए ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया। इसी के साथ निफ्टी-50 अपने 16 जनवरी के पिछले ऑल टाइम हाई लेवल 22,124 के स्तर को पार कर गया।
एनएसई में लिस्टेड कंपनियों का संयुक्त मार्केट कैप आज की रैली में 4.65 ट्रिलियन डॉलर के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया। पिछले चार ट्रेडिंग सेशन में निफ्टी-50 में लगभग 2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।
आज के ट्रेडिंग सेशन में बजाज ऑटो, अदाणी एंटरप्राइजेज, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज, मारुति सुजुकी इंडिया, अदानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन, विप्रो और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी समेत सात कंपनियों के शेयर 52-सप्ताह के नए हाई लेवल पर पहुंच गए।
टॉप गेनर कंपनियों में ग्रासिम इंडस्ट्रीज, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, बजाज ऑटो, अदानी एंटरप्राइजेज, भारती एयरटेल, आईटीसी, डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज और आईसीआईसीआई बैंक सभी 1.5 प्रतिशत से 2.8 प्रतिशत के बीच बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।
टीसीएस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोल इंडिया, एमएंडएम और इंफोसिस समेत अन्य दिग्गज कंपनियों के बड़े योगदान के साथ भारतीय स्टेट बैंक इंडेक्स की वृद्धि में फरवरी में अब तक सबसे ज्यादा योगदान देने वाले शेयर के रूप में उभरा है।
फरवरी 2024 में अब तक निफ्टी-50 इंडेक्स में 410 अंक या 1.92 फीसदी की तेजी आई है। इसके अलावा, इंडेक्स मार्च 2023 के अपने निचले स्तर 16,828 से 31.60 प्रतिशत बढ़ गया है। इसकी तुलना कोविड-19 के दौरान 7,511 अंक लो लेवल से करें तो इंडेक्स ने 195 प्रतिशत का शानदार मल्टी-बैगर रिटर्न दिया है।
दूसरी तरफ, दोपहर 1:15 बजे तक निफ्टी स्मॉल कैप 100 इंडेक्स और निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स दोनों क्रमश: 0.69 प्रतिशत और 0.69 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त लेकर कारोबार कर रहे हैं।
००