अमृतसर । इंडिगो एयरलाइंस ने लखनऊ-अमृतसर के बीच सीधी उड़ान फिर से शुरू कर दी है। अमृतसर इनिशिएटिव के संयोजक योगेश कामरा के मुताबिक, फ्लाइट लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से अमृतसर पहुंचने के बाद श्रीनगर के लिए रवाना होगी। लखनऊ-अमृतसर के बीच इस फ्लाइट के दोबारा शुरू होने से इंडिगो की श्रीनगर के लिए भी 2 उड़ानें हो गई हैं।
फ्लाइट शेड्यूल :
फ्लाइट रोजाना सुबह 7.15 बजे लखनऊ से उड़ान भरेगी और 8.50 बजे अमृतसर पहुंचेगी। फिर यह सुबह 9.25 बजे अमृतसर से रवाना होकर 10.15 बजे श्रीनगर पहुंचेगी। इसके बाद सुबह 10.45 बजे श्रीनगर से उड़ान भरेगा और 11.45 बजे अमृतसर में पहुंचेगी। फिर 30 मिनट तक अमृतसर में रुकने के बाद यह फ्लाइट दोपहर 12.15 बजे उड़ान भरेगी और 1.45 बजे लखनऊ पहुंचेगी। इंडिगो बेंगलुरु-अमृतसर-श्रीनगर फ्लाइट भी चला रही है। अमृतसर से श्रीनगर के लिए दूसरी रोजाना उड़ान दोपहर 1.20 बजे रवाना होगी और दोपहर 2.10 बजे श्रीनगर पहुंचेगी।
00