इन दिनों सिनेमाघरों में यामी गौतम की बहुप्रतीक्षित फिल्म आर्टिकल 370 लगी हुई है, जो दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रही है।विद्युत जामवाल की फिल्म क्रैक से भिड़ंत के बावजूद यामी की फिल्म ने दर्शकों का दिल जीत लिया है।आर्टिकल 370 का शुरुआत से दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है।हालांकि, वीकेंड पर बंपर कमाई करने के बाद अब कामकाजी दिनों में फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली है।
अब आर्टिकल 370 की कमाई के चौथे दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं।बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने सोमवार को 3.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 26.15 करोड़ रुपये हो गया है।आर्टिकल 370 ने टिकट खिड़की पर 5.9 करोड़ रुपये के साथ अपना खाता खोला था।वीकेंड पर फिल्म की कमाई में उछाल आया और इसने दूसरे दिन 7.4 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 9.6 करोड़ रुपये कमाए।
आर्टिकल 370 के निर्देशन की कमान आदित्य सुहास जंभाले ने संभाली है और फिल्म का निर्माण यामी के पति और निर्देशन आदित्य धर ने किया है।यह फिल्म जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के दौरान आईं चुनौतियों से रूबरू कराती है।फिल्म को देश ही नहीं, दुनियाभर में प्यार मिल रहा है। दुनियाभर में इस फिल्म ने 34.71 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।इसमें अरुण गोविल, प्रियामणि, किरण कारमकर सहित कईं कलाकार अहम किरदारों में नजर आए हैं।
विद्युत जामवाल, नोरा फतेही, एमी जैक्सन और अर्जुन रामपाल जैसे सितारों से सजी फिल्म क्रैक जीतेगा तो जिएगा को समीक्षकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म दर्शकों के लिए तरस रही है।एक्शन-रोमांस से भरपूर यह फिल्म बीते शुक्रवार 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
वीकेंड पर ठीक-ठाक कारोबार करने के बाद अब क्रैक की कमाई के चौथे दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं, जो अब तक का सबसे कम कारोबार है।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, क्रैक ने अपनी रिलीज के चौथे दिन (सोमवार) 1 करोड़ रुपये का कारोबार किया।क्रैक ने बॉक्स ऑफिस पर 4.25 करोड़ रुपये के साथ अपनी शुरुआत की थी।दूसरे दिन फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली और इसने 2.15 करोड़ रुपये कमाए। तीसरे दिन यह फिल्म 2.3 करोड़ रुपये समेटने में सफल रही।इसी के साथ अब फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 9.70 करोड़ रुपये हो गया है।
फाइटर की कमाई के 33वें दिन के आंकड़े सामने आए हैं, जिससे यह साफ हो गया है कि फिल्म का जल्द सिनेमाघरों से हटाया जाएगा।सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने पांचवें सोमवार 20 लाख रुपये का कारोबार किया। अब इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 211.30 करोड़ रुपये हो गया है। दुनियाभर में यह फिल्म 350 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है। इस फिल्म ने अभी तक 352 करोड़ रुपये से अधिक कमा लिए हैं।
००