बेमेतरा । बेमेतरा जिला अंतर्गत विधानसभा निर्वाचन 2023 में 63 मतदान केन्द्रों में मतदान का प्रतिशत 70 प्रतिशत से कम रहा था। जिसके परिप्रेक्ष्य में भारत निर्वाचन आयोग निर्वाचनों में मतदान प्रतिशत बढ़ाए जाने सभी यथा संभव प्रयास कर रही है।
इसी क्रम में कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में जिला पंचायत सीईओ टेकचंद अग्रवाल ने आज कलेक्टरेट के दिशा सभा कक्ष में बैठक आयोजित की। बैठक में उन्होंने बेमेतरा जिले में मतदान प्रतिशत में वृद्धि किए जाने मतदाता जागरूकता हेतु 28 मार्च 2024 को जिला स्तर पर मंडी प्रांगण बेमेतरा में महिला मतदाता जागरूकता पर वृहद् कार्यक्रम आयोजित करने की रूपरेखा बताई।
उन्होंने कहा की इसी दिन प्रत्येक नगरीय निकाय एवं प्रत्येक ग्राम पंचायत तथा नगरीय निकाय एवं ग्राम पंचायत के प्रत्येक वार्ड स्तर पर भी एक निश्चित समय दोपहर 12.00 बजे एक साथ वृहद् संख्या में महिला मतदाता शपथ कराया जाना है। प्रत्येक स्तर पर लोकसभा आम निर्वाचन के आदर्श आचार संहिता का पालन किया जाएगा। शपथ दिलाए जाने का कार्य किसी सरकारी कर्मचारी/गैर राजनैतिक व्यक्ति के माध्यम से ही कराया जाएगा।