Home » बौना फिर बौना है चाहे…”, रोहित बनाम हार्दिक और मुंबई इंडियंस की कप्तानी को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू के बयान ने मचाई खलबली

बौना फिर बौना है चाहे…”, रोहित बनाम हार्दिक और मुंबई इंडियंस की कप्तानी को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू के बयान ने मचाई खलबली

by Bhupendra Sahu

 

खेल डेस्क । रोहित की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने पांच बार आईपीएल का खिताब जीता है. रोहित 10 साल बाद आईपीएल में बतौर खिलाड़ी खेल रहे हैं.
जब से हार्दिक पंड्या ने मुंबई इंडियंस की कप्तानी संभाली है तब से फैन्स के बीच भूचाल सा आ गया है. फैन्स इस बात से नाखुश हैं कि हार्दिक मुंबई की कप्तानी संभाल रहे हैं. यही नहीं पहले मैच में हार्दिक ने कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा को निर्देश भी दिए थे, फैन्स को यह अच्छा नहीं लगा कि हार्दिक भड़कते हुए अंदाज में रोहित को दिशा-निर्देश दे रहे हैं. वहीं, हार्दिक और रोहित को लेकर पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने विचार रखें । नवजोत सिंह सिद्धू ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए अपनी राय रखी और कहा कि, वे ऐसी भारतीय टीम में खेला है जहां पांच कप्तान एक साथ थे, सुनील गावस्कर, कपिल देव, दिलीप वेंगसरकर, कृष्णामाचारी श्रीकांत और रवि शास्त्री, एक ईंट उठाओ और तुम्हें उसके ऊपर और नीचे दोनों जगह एक कप्तान मिलेगा.. कोई समस्या नहीं थी। क्योंकि वे अपने देश के लिए खेल रहे थे। प्रेरणा अपने देश के लिए खेलने की थी। इसलिए, हार्दिक के नेतृत्व में खेलने से रोहित छोटे नहीं हो जाते.

पूर्व भारतीय ओपनर ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, “‘मैं गारंटी दे देता हूं इससे रोहित शर्मा छोटे नहीं हो जाते वह बड़े प्लेयर हैं. यह एक फ्रेंचाइजी है जिसने एक नए आदमी को लाकर खड़ा कर दिया जो बेहतर है उसे सभी ने स्वीकारा, लेकिन रोहित एक महान प्लेयर है” . सिद्धू ने अपने शायरी वाले अंदाज में कहा कि ‘बौना फिर बौना है चाहे वह पर्वत के शिखर पर खड़ा हो, देवता फिर देवता है चाहे वह कुएं की गहराई में खड़ा हो’ सिद्धू ने आगे कहा कि “लोहा तपता है सुलगता है फिर जाकर दो धारी तलवार बनता है”. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि “सोना सुनार की मार खाकर किसी हीर के गले की हार बनता है. सिद्धू यहीं नही रुके उन्होंने कहा -‘लाख आंधिया, तूफान झेलकर कोई रोहित और धोनी जैसा सरदार बनता है. कोई प्रमाण देने की जरूरत नहीं है सूर्य क्या कोई प्रमाण देता है उसका तेज ही उसका प्रमाण है. इतने लंब अरसे तक निरंतरता से रन बनाना यही प्रमाण है’

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More