रायपुर। प्रदेश भाजपा के नेताओं ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना कंगाले से मुलाकात की। उन्होने बस्तर से कांग्रेस प्रत्यासी कवासी लखमा द्वारा मतदाताओं को पैसे बांटने तथा अन्य प्रकार से चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत की ।
भाजपा सांसद सुनील सोनी, निर्वाचन आयोग संपर्क समिति के डॉ.विजय शंकर मिश्रा,मोहन पवार और अजजा मोर्चा अध्यक्ष विकास मरकाम शामिल रहे। उन्होंने बताया कि पूर्व मंत्री कवासी लखमा ने 24 मार्च जगदलपुर के दंतेश्वरी मंदिर के सामने होलिका दहन कार्यक्रम के दौरानकांग्रेस प्रत्यासी कवासी लखमा द्वारा अन्य सहयोगियों के साथ अपने हाथों से मतदाताओं को पैसे बांटे गये। कुछ लोगों ने घटना की फोटो खीच कर सोशल मीडिया में वायरल भी की गयी। जगदलपुर सिटी कोतवाली में कांग्रेस प्रत्यासी कवासी लखमा के विरुद्धलोकप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 123, इंडियन पेनल कोड की धारा 171 बी, 171 ग और 171 ई, एवं 188 के तहत आपराधिक प्रकरण स्नढ्ढक्र क्र. 155/2024 दर्ज किया गया है।
अत: उपरोक्त तथ्यों का गंभीरता से संज्ञान लेकर उनके नामांकन पत्र दाखिल करने तथा उनके द्वारा लोक-सभा चुनाव के दौरान प्रचार-प्रसार पर रोक लगायें जिसिसे निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित किये जा सकें।