गाजियाबाद । गाजियाबाद के थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके में दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर शनिवार को एक अर्टिगा और डंपर की भिड़ंत के बाद भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में अर्टिगा कार सवार ड्राइवर और एक बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे का शिकार हुई अर्टिगा कार में ड्राइवर के अलावा 11 बच्चे सवार थे। घटना के बाद घायल बच्चों को अस्पताल में एडमिट कराया गया है। सभी अमरोहा से दिल्ली जामिया यूनिवर्सिटी जा रहे थे। बच्चों की उम्र लगभग 10 से 13 साल बताई जा रही है। हादसा इतना दर्दनाक था कि ड्राइवर और एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. वही बाकी घायलों को गाजियाबाद के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, पुलिस हादसे की जांच में जुटी है।