रायसेन। जिले में लोकसभा निर्वाचन-2024 में अधिक से अधिक मतदान हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद दुबे के निर्देशानुसार चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सांची में जनपद पंचायत प्रांगण में अधिकारियों, कर्मचारियों तथा नागरिकों द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन-2024 अंतर्गत 07 मई को मतदान केन्द्र जाकर वोट डालने का संदेश दिया। इस दौरान सांची जनपद सीईओ बंदू सूर्यवंशी सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी शामिल हुए।