Home » सुनीता ने पढ़ा CM का संदेश, कहा- नया भारत बनाएंगे

सुनीता ने पढ़ा CM का संदेश, कहा- नया भारत बनाएंगे

by Bhupendra Sahu

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली में ‘INDIA’ गठबंधन की रविवार को रैली हुई । केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल रामलीला मैदान में विपक्षी नेताओं के साथ मंच पर मौजूद रहीं । रैली में सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल सीएम केजरीवाल का संदेश पढ़ा। सुनीता केजरीवाल ने कहा कि आपके केजरीवाल शेर हैं। वे सच्चे देशभक्त इंसान हैं। केजरीवाल देश के लिए लड़ रहे हैं।

केजरीवाल का संदेश पढ़ते हुए सुनीता ने बताया कि केजरीवाल ने कहा, आज भारत मां काफी दुख में हैं। जब सही इलाज नहीं मिलता। उनके बच्चे को भोजन नही मिलता, अच्छी शिक्षा नही मिलती तो भारत मां को दुख होता है। हम नया भारत बनाते हैं। जहा सभी को अच्छा इलाज, बेहतर शिक्षा, पूरी दुनिया से यह लोग आएंगे। एक ऐसा भारत बनाएंगे जहां सभी को न्याय मिलेगा। 140 करोड़ लोगों से आह्वान करता हूं कि यदि इंडिया गठबंधन को मौका मिलता है तो ऐसा भारत बनाएंगे।

सुनीता ने सीएम का संदेश पढ़ते हुए बताया कि केजरीवाल ने देश को छह गारंटी दी हैं। देशभर में 24 घंटे बिजली देंगे। पूरे देश में मुफ्त बिजली होगी। हर गांव में मोहल्ले में सरकारी स्कूल होंगे। मोहल्ला क्लिनीक बनवाएंगे। दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देंगे। स्वामीनाथ आयोग की सिफारिश को लागू करवाएंगे। केजरीवाल ने कहा कि मैं अपना वादा पांच साल में पूरा करूंगा। जेल में हूं तो किसी से सहमती नहीं ले सकता था, उम्मीद है इससे किसी को आपत्ति नहीं होगी।

रामलीला मैदान ‘INDIA’ गठबंधन की रैली की जा रही है। समाजवादी पार्टी के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, झारखंड मुक्ति मोर्चा की नेता और पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे व INDIA गठबंधन के अन्य नेता मंच पर उपस्थित रहे । बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव, नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला, पंजाब के सीएम भगवंत मान और अन्य भारतीय गठबंधन नेता दिल्ली के रामलीला मैदान में रैली में मौजूद रहे ।

आप नेता गोपाल राय ने कहा भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा का पाप का घड़ा भर चुका है। ईडी, सीबीआई के दम पर विपक्ष को खत्म किया जा रहा है। युवाओं, छात्रों, किसान-मजदूरों को कुचला जा रहा है। इंडिया गठबंधन लोकतंत्र को बचाने के लिए तैयार है। केजरीवाल को झूठे केस में गिरफ्तार किया गया है।

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More