रायपुर । जब लक्ष्य बड़ा होता है तो प्रयास भी पूरी मेहनत और लगन से करने चाहिए। भाजपा परिवार के समर्पित सदस्य किसी भी लक्ष्य को भेदने की क्षमता रखते हैं। अबकी बार 400 पार के लिए सभी पूरे जोश एवं उत्साह के साथ मैदान में उतरने और रायपुर का दिल्ली में डंका बजाने को तैयार हैं। यह बात भाजपा के वरिष्ठ मंत्री और रायपुर लोकसभा से उम्मीदवार बृजमोहन अग्रवाल ने रविवार का आरंग विधानसभा क्षेत्र की मंडल बैठक के दौरान कही।
भारतीय जनता पार्टी से भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल लगातार मैराथन बैठकें कर रहे हैं बैठकों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने और भाजपा के पक्ष में मतदान करने की रणनीतिक तैयारियां जारी हैं बृजमोहन अग्रवाल अपने दशकों के राजनीतिक अनुभव का निचोड़ कार्यकर्ताओं को दे रहे हैं जिससे रायपुर लोकसभा में ऐतिहासिक विजय हासिल हो और अटूट कीर्तिमान स्थापित हो , रायपुर लोकसभा के ग्रामीण और शहरी मंडलों में बृजमोहन लगातार पहुंच कर कार्यकर्ताओं से द्विपक्षीय संवाद स्थापित कर रहे हैं जिससे लक्ष्य हासिल करने में किसी भी प्रकार की कोई कसर ना कार्यकर्ताओं में भी प्रदेश के सबसे चर्चित जन नेता को प्रत्याशी के रूप में देखकर जबरजस्त उत्साह है बृजमोहन अग्रवाल की जमीनी पकड़ और जनता से आत्मीय संबंध उन्हें लोकसभा की दौड़ में अपने प्रतिद्वंदी से कहीं आगे खड़ा रखती है आज बृजमोहन अग्रवाल आज आरंग के दौरे पर थे जहां सर्वप्रथम आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने कार्यकर्ताओ सहित अपने वरिष्ठ नेता कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का आत्मीय स्वागत किया उसके पश्चात स्थानीय कार्यकर्ताओं ने मंच पर अपने प्रिय नेता बृजमोहन अग्रवाल का बारी बारी स्वागत किया ।
बैठक का आयोजन मंदिर हसौद, आरंग और सममोदा मंडल में किया गया था जहां बृजमोहन अग्रवाल ने मंडल पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से चुनावी रणनीति पर चर्चा की। बृजमोहन अग्रवाल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि, सभी कार्यकर्ता पूरी लगन और तैयारी के साथ जनता के बीच में जाएं और उन्हें भाजपा सरकार की योजनाओं के लाभ बताएं। साथ ही गरीबों और किसानों को कांग्रेस सरकार के काले कारनामे भी बताएं। कांग्रेस ने किसानों को ठगने का काम किया है।