भिलाई । भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत ठेका कर्मियों के उपस्थिति रिकॉर्ड में अधिकतम सुरक्षा और सटीकता सुनिश्चित करने के लिए फेस रिकग्निशन-आधारित बायोमेट्रिक अटेंडेंस मॉनिटरिंग सिस्टम लगाया गया। जिसका उद्घाटन 01 अप्रैल को स्टील मेल्टिंग शॉप-3 विभाग में किया गया। सेल की सभी इकाइयों में बीएसपी पहली इकाई है, जिसने अपने ठेका कर्मियों की उपस्थिति, ओवरटाइम और दैनिक कार्य अवधि को व्यवस्थित करने के लिए इन बायोमेट्रिक अटेंडेंस मॉनिटरिंग सिस्टम को स्थापित किया है।
बायोमेट्रिक उपस्थिति निगरानी प्रणाली का उद्घाटन, कार्यपालक निदेशक वक्र्स अंजनी कुमार और कार्यपालक निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन पवन कुमार ने किया। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी लौह तापस दासगुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी एम एंड यू असित साहा, मुख्य महाप्रबंधक कार्मिक संदीप माथुर, महाप्रबंधक एसएमएस-3 ए बी श्रीनिवास, महाप्रबंधक कार्मिक-वक्र्स सुश्री शीजा पी मैथ्यू, महाप्रबंधक ए एंड डी रविशंकर, महाप्रबंधक एसएमएस-3 श्रीमती पुष्पा एम्ब्रोज़, महाप्रबंधक ए एंड डी बी जंगपांगी, महाप्रबंधक एसएमएस-3 यतेंद्र कुमार, महाप्रबंधक ए एंड डी एम पी सिंह, महाप्रबंधक एसएमएस-3 त्रिभुवन बैठा, महाप्रबंधक एसएमएस-3 डी विजिथ, महाप्रबंधक एसएमएस-3 पी के सिंह, महाप्रबंधक कार्मिक-आईआर एंड सीएलसी जे एन ठाकुर, महाप्रबंधक ई डी सचिवालय एच शेखर और महाप्रबंधक एसएमएस-3 पी सतपथी, उप महाप्रबंधक कार्मिक अजय कुमार, उप महाप्रबंधक कार्मिक-आईआर एंड सीएलसी विकास चन्द्रा, वरिष्ठ प्रबंधक कार्मिक-आईआर एंड सीएलसी रोहित हरित, प्रबंधक कार्मिक-आईआर एंड सीएलसी निवेश विजयन, वरिष्ठ प्रबंधक ए एंड डी अखिलेश मिश्रा सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ अधिकारीगण, विभागीय कर्मचारी और ठेका कर्मचारी उपस्थित थे।