नेल पॉलिश लगाना हर लड़की का शौक होता है लेकिन इसे निकलना थोड़ा मुश्किल है. आईए जानते हैं नेल पॉलिश निकालने के तरीकों के बारे में.
नेल पॉलिश लगाने के बाद निकलना एक परेशानी है. कई बार नेल पॉलिश रिमूवर से भी नेल पेंट नहीं निकलती है.
नींबू के रस की मदद से भी आप नेल पॉलिश को आसानी से निकाल सकते हैं. नींबू का रस और सफेद सिरका मिला कर इसे नाखूनों पर रगड़े फिर थोड़ी देर बाद इसे धो लें. अपने नाखूनों पर थोड़ा सा सफेद टूथपेस्ट लगाएं फिर टूथब्रश की मदद से इसे रगड़े और थोड़ी देर बाद धो लें.
वहीं कुछ लड़कियां नाखूनों को खूबसूरत रखने के लिए हर हफ्ते नई नई नेल पॉलिश इस्तेमाल करती है. लेकिन नेल पॉलिश एक बार लगने के बाद बड़ी मुश्किल से निकलती है. इसे निकालने के लिए लड़कियां कई प्रयास करती है, पर यह आसानी से नहीं निकल पाती है.
आप भी नेल पेंट निकालने की कोशिश करती है और वह नहीं निकलती है, तो आज हम आपको बताएंगे इसे आसानी से निकालने के तरीकों के बारे में. नेल पॉलिश को बदल-बदल कर लगाना लड़कियों को काफी पसंद होता है.
ऐसे में पुरानी लगी नेल पॉलिश को निकालना थोड़ा मुश्किल हो जाता है, लेकिन कुछ उपाय अपनाकर आप आसानी से उन्हें निकाल सकती हैं. इसके लिए आपको अपने नाखूनों पर थोड़ा सा ऑलिव ऑयल लगाना होगा फिर धीरे धीरे इसे रगड़े और गुनगुने पानी से धो लें.
इसके अलावा आप एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. आपके नाखूनों पर एल्युमिनियम फॉयल के टुकड़े डालना होंगे फिर कॉटन बॉल को नेल पॉलिश रिमूवर में भिगोकर एल्युमिनियम फॉयल के ऊपर रख दें. 15 मिनट के बाद इसे धो लें.
००
