जीवदया दिवस मनाकर करेंगे पशु पक्षियों की सेवा, स्किल डेवलपमेंट से सिखाएंगे घर बैठे रोजगार के अवसर
रायपुर । भगवान महावीर का 2623 वा जन्म कल्याणक महामहोत्सव के शुभ अवसर पर सकल जैन समाज द्वारा 6 अप्रेल को सुबह 6.30 बजे 15 दिवसीय प्रभात फेरी का शुभारंभ न्यू राजेंद्र नगर स्थित श्वेतांबर जैन मंदिर वर्धमान नगर से हुआ। महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति के अध्यक्ष जितेंद्र जैन गोलछा, महासचिव वीरेंद्र डागा,कोषाध्यक्ष अमित जी मूणत एवं, कार्यकारी अध्यक्ष अमर बरलोटा,प्रणीत जैन मीडिया प्रभारी ने सयुक्त रूप से बताया की सकल जैन समाज द्वारा राजधानी के सभी जैन मंदिरों,कालोनियों, मोहल्लों,वार्डो से प्रातः कालीन प्रभात फेरी का आयोजन किया जाता है।

शनिवार सुबह 6.30 प्रभात फेरी का शुभारंभ न्यू राजेंद्र नगर स्थित श्वेतांबर जैन मंदिर वर्धमान नगर से हुआ। इसमें सकल जैन समाज के धर्म प्रेमी बंधु पारंपरिक परिधान श्वेत एवं केसरिया वस्त्र में शामिल होकर महावीर का संदेश जियो और जीने दो का जयकारा लगाकर, भक्तिमय वातावरण में भगवान महावीर का संदेश घर घर में पहुंचने एवं सभी सकल समाज को प्रभात फेरी के माध्यम से जोड़ने का प्रयास करते है। इस प्रभात फेरी में लोकेश जैन, राजेंद्र पारख,महावीर कोचर,गोल्डी लूनिया,जय लूनिया धर्मराज बेगानी, विशेष रूप से उपस्थित थे।