Home » अजय जाम्वाल ने कोर कमेटी सदस्यों को दिया जीत का मंत्र

अजय जाम्वाल ने कोर कमेटी सदस्यों को दिया जीत का मंत्र

by Bhupendra Sahu

रायपुर । लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रायपुर जिले की सभी 5 विधानसभा क्षेत्रों की कोर कमेटी के सदस्यों और लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति के सदस्यों की बैठक भारतीय जनता पार्टी के एकात्मक परिसर में हुई। इस मौके पर क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जाम्वाल की उपस्थिति में संगठन के पदाधिकारियों के साथ चुनावी रणनीति बनाई गई। बैठक में चुनावी रणनीति एवं उसके क्रियान्वयन हेतु विभिन्न दिशा निर्देश सभी विधानसभाओं के कोर कमिटी सदस्यों और लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति के सदस्यों को जाम्वाल द्वारा दिए गए।

क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जाम्वाल ने बैठक में उपस्थित समस्त पदाधिकारियों को संबोधित किया। साथ ही चुनाव संबंधित विशेष दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कार्यकर्ताओं को चुनाव संबंधित रणनीति के गुर उपस्थित कार्यकर्ताओं को विस्तार से समझाया। अजय जाम्वाल ने उपस्थित कोर कमिटी सदस्यों को छत्तीसगढ़ में बड़े बहुमत से सरकार बनाने बधाई प्रेषित की। कहा ये आपके अथक परिश्रम का प्रतिफल ही है, जो हमने स्पष्ट बहुमत हासिल किया। उन्होंने आगे कहा की लोकसभा चुनाव में भी आपका प्रदर्शन पहले से बेहतर होना चाहिए। आप राजधानी के निवासी हैं पूरा प्रदेश आपका अनुसरण करता है। इसलिए आपको इतनी मेहनत करनी है और ऐसा चुनावी माहौल तैयार करना है की पूरे प्रदेश में आपके द्वारा बनाए गए माहौल का करेंट पहुंचे और अन्य लोकसभाओं में भी आपकी ऊर्जा से प्रेरणा ली जाए।

जिन विधानसभा में कम मतदान हुआ है वहां के बूथों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत : अजय जांबवाल
अजय जांबवाल ने बूथों की ग्रेडिंग करने पर जोर दिया और कहा सबसे पहले कमजोर बूथों को जहां हमें विधानसभा चुनाव में बहुत ही कम मतदान प्राप्त हुआ उन सभी बूथों में विशेष ध्यान देकर उन बूथों को मजबूत करने हेतु कार्य करना चाहिए। इसके लिए सामाजिक और सेवा समूहों से संपर्क स्थापित करने की जरूरत है। उन्होंने बूथों पर 370 की बढ़त को सीमित नहीं अपितु गहरे महत्व का बताते हुए जांबवाल ने कहा 370 मतों और देश में 370 सीटों का बहुमत भारत के भविष्य को निर्धारित करेगा इसके बहुतेरे महत्व है आपको इसके गूढ़ अर्थ को समझना होगा और जनता के बीच उसी भावना के साथ पहुंचना होगा। कहा-इस बार हम छत्तीसगढ़ की सभी 11 की 11 सीटों पर जीत हासिल करेंगे।

प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने विभिन्न दायित्वों को विस्तार से समझाया
प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने उपस्थित कोर कमिटी सदस्यों की पहले उपस्थिति दर्ज की एवं उसके पश्चात उन्हें मार्ग दर्शन प्रदान किया। संगठन महामंत्री पवन साय ने उपस्थित पदाधिकारियों को चुनाव संबंधित प्रदान किए गए विभिन्न दायित्वों को विस्तार से समझाया। उन्होंने प्रत्येक कार्यकर्ता को बताया की आपको दिया गए दायित्व में आपको क्या करना है। पवन साय ने उदाहरण देते हुए कहा की जैसे विधानसभा वार संपर्क प्रमुखों का निर्माण किया गया। उनका कार्य है की प्रत्येक सामाजिक, व्यापारिक और मोहल्ला पहुंचकर उनसे संपर्क स्थापित कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के संबंध में उनसे खुली चर्चा करना ।

रायपुर लोकसभा अंतर्गत कुल 9 विधानसभाएं में से आज मंगलवार को 5 विधानसभाओं रायपुर दक्षिण , उत्तर , पश्चिम , रायपुर ग्रामीण और अभनपुर विधानसभा के कोर कमिटी सदस्यों की बैठक हुई।

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More