Home » एचडीएफसी बैंक का शुद्ध मुनाफा 34प्रतिशत बढ़ा, ब्याज से होने वाली आमदनी में 24.5प्रतिशत का इजाफा

एचडीएफसी बैंक का शुद्ध मुनाफा 34प्रतिशत बढ़ा, ब्याज से होने वाली आमदनी में 24.5प्रतिशत का इजाफा

by Bhupendra Sahu

नई दिल्ली । निजी क्षेत्र के सबसे बड़े ऋणदाता एचडीएफसी बैंक का एकल शुद्ध मुनाफा मार्च को समाप्त तिमाही में सालाना आधार पर 37.1 प्रतिशत बढ़कर 16,512 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। तिमाही के दौरान इसकी शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) 24.5त्न बढ़कर 29,077 करोड़ रुपये हो गई। अपने तिमाही नंबरों की घोषणा करते हुए, एचडीएफसी बैंक ने स्नङ्घ24 के लिए प्रति शेयर ?19.5 का लाभांश भी घोषित किया। निजी क्षेत्र के ऋणदाता का कोर नेट इंटरेस्ट मार्जिन कुल संपत्ति पर 3.44त्न और ब्याज़ अर्निंग असेट के आधार पर 3.63त्न रहा।
एचडीएफसी बैंक ने अपनी फाइलिंग में कहा कि अर्थव्यवस्था में ऋणों का माहौल बेहतर बना हुआ है। बैंक का सभी क्षेत्रों में क्रेडिट प्रदर्शन स्वस्थ बना हुआ है। पिछले तिमाही की तुलना जीएनपीए में 1.24त्न का सुधार हुआ है।

बैंक की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार उसका नेट एनपीए नेट एडवांस का 0.33त्न रहा जो एक साल पहले 0.27त्न और दिसंबर तिमाही में 0.31त्न था। बैंका रिटर्न ऑन असेट्स यानी आरओए 0.49त्न रहा जो दिसंबर तिमाही में भी इतना ही था। वहीं, एक साल पहले यह 0.53त्न था। आंकड़े जारी करने के साथ एचडीएफसी बैंक के बोर्ड ने एक रुपए के फेस वैल्यु पर 1950 फीसदी यानी 19.5 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है। इसके लिए 10 मई को रिकॉर्ड डेट तय किया गया है। एजीएम की बैठक में इसपर मुहर लगने के बाद इसे निवेशकों को जारी कर दिया जाएगा। बैंक ने इससे पहले वित्तीय वर्ष 2023 में 19 रुपए का लाभांश दिया था।
00

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More