रायपुर । आईपीएल का दौर चल रहा है, और इसके साथ ही करोड़ों रुपयों का दांव भी हर दिन लगता है। इस दौरान सटोरिये सक्रिय रहते हैं, और इन्हे पकड़ने के लिए पुलिस भी। अब तक छत्तीसगढ़ में महादेव बुक के मामले सामने आ रहे थे, लेकिन इस बाद अन्ना रेड्डी आनलाइन सट्टा गैंग पुलिस की चंगुल में फंसा है। रायपुर पुलिस ने दिल्ली में बैठकर आईपीएल मैच पर करोड़ों का सट्टा चलाने वाले गैंग को पकड़ा है। रायपुर में एक गिरफ्तारी के बाद पुलिस को इनके दिल्ली में होने का सुराग मिला, जिसके बाद पुलिस की टीम ने दिल्ली से 5 सटोरियों को गिरफ्तार किया है।
रायपुर क्राइम ब्रांच ने रायपुर से गिरफ्तार एक सटोरिए की निशानदेही और इन्वेस्टिगेशन के बाद दिल्ली के एक फ्लैट में छापा मारा, तो अन्ना रेड्डी आनलाइन सट्टे का गैंग पकड़ में आ गया। दिल्ली से इस गैंग के पांच और रायपुर में पकड़े गए एक को मिलाकर अब तक कुल छह सटोरियों को क्राइम ब्रांच ने दबोचा है। इनके दो दर्जन से ज्यादा खाते मिले हैं, जिनमें करोड़ों का आनलाइन ट्रांजेक्शन है। इन खातों को सीज करने के लिए बैंकों को चिट्ठी लिख दी गई है। पहली बार सट्टे में नेपाल के दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि महादेव बुक में दुबई कनेक्शन निकल चुका है।