मुंबई। कार्तिक आर्यन की ‘चंदू चैंपियन’ 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, ऐसे में कार्तिक आर्यन लगातार अपनी फिल्म को प्रमोट करने में जुटे हैं। हाल ही में फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ का पहला गाना ‘सत्यानास’ रिलीज हुआ था और यह लगातार ट्रेंड में बना हुआ है। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन एक दम नए अवतार में दिखाई देंगे। पहले ही फिल्म से उनका लुक और उनका ट्रांसफॉर्मेशन चर्चा में बना हुआ है और अब अभिनेता का एक वीडियो है, जिसे लेकर उनकी तारीफ हो रही है। कार्तिक अपनी फिल्म को देश में ही नहीं, विदेश में भी प्रमोट कर रहे हैं। अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए कार्तिक आर्यन लंदन भी पहुंचे, जहां फिल्म प्रमोशन के दौरान उनकी मुलाकात अपनी एक फैन गर्ल से हुई। इस फैन से कार्तिक की मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
previous post