हैदराबाद । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं तेलंगाना भाजपा प्रभारी तरुण चुघ ने सोमवार को कहा कि पूरे देश में चुनाव के बाद विपक्षी दलों का इंडिया समूह वेंटिलेटर पर आ गया है जबकि भाजपा एक्सीलेटर पर है। श्री चुघ ने इंडिया समूह की ओर से झूठे आशावाद पर तीखा हमला करते हुए कहा कि यह बुलबुला जल्द ही फूट जाएगा।
उन्होंने अपने बयान में कहा कि पूरे देश ने मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और नीतियों पर फा से अपना विश्वास तथा भरोसा फिर से जताया है। उन्होंने जोर दिया कि मतदाताओं ने विपक्ष के भ्रामक प्रचार को खारिज कर दिया है और चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद देश विकास एवं प्रगति के नये युग में प्रवेश करेगा।