- खिताब जीत कर पूरे भारतवर्ष को श्रीमती बैनर्जी ने किया गौरान्विंत… बढ़ाया प्रदेश का नाम
भिलाई। वियतनाम के हो ची मिन्ह सिटी के जिला 1 के आलीशान पश्चिमी पैलेस में हुआ था। राष्ट्रीय निर्देशक एवं निर्माता आदित्य खुराना, राष्ट्रीय मेजबान देश भारत, विश्व मेजबान देश थाईलैंड द्वारा 5 दिवसीय आयोजित अंतर्राष्ट्रीय ब्यूटी पेजेंट में छत्तीसगढ़ के भिलाई की श्रीमती झिलमिल बैनर्जी ने अपने आकर्षक अंदाज में अनेक विदेशी प्रतिद्वंदियों से आगे बढ़ते हुए मिसेज वल्र्ड यूनिवर्स इंटरनेशनल 2024 के विजेता का खिताब अपने नाम कर लिया है।
सुपर मॉडल मिस्टर वल्र्ड यूनिवर्स 2023 फिलीपींस के जोशुआ अज़ारेस ने क्राउन पहनाकर सम्मानित किया गया। श्रीमती झिलमिल बैनर्जी को मिसेज वल्र्ड यूनिवर्स 2024 का खिताब हाल ही में 7 जून को वियतनाम के हो ची मिन्ह सिटी में मिला है, जहां पूरी दुनिया के लोगों ने हिस्सा लिया था।
इस मशहूर खिताब को जीत कर पूरे भारतवर्ष को श्रीमती झिलमिल बैनर्जी ने गौरान्विंत किया। झिलमिल बैनर्जी हमारे देश की पहली बंगाली महिला है जिनको मिसेज यूनिवर्स का खिताब मिला है।
भिलाई के सूर्या विहार में रहने वाली श्रीमती झिलमिल बनर्जी एक गृहिणी हैं। झिलमिल बैनर्जी ने सभी निर्णायकों अपने परिवार और अपने समर्थकों का आभार एवं हर्ष व्यक्त करते हुए भविष्य में महिलाओं के सशक्तिकरण एवं आत्मनिर्भरता पर निरंतर कार्य करने की बात कही।