रायपुर । भारतीय जीवन बीमा निगम (एल.आई.सी.) के रायपुर मंडल कार्यालय में 10 जून को आयोजित मंडल स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में अंजनी कुमार हजारी और ई.व्ही. पद्मावती ने विजेता का खिताब अपने नाम किया।

इस प्रतियोगिता का आयोजन पंडरी स्थित मंडल कार्यालय में किया गया था। प्रतियोगिता के संबंध में भारतीय जीवन बीमा निगम, क्रीड़ा एवं मनोरंजन समिति, रायपुर के सह सचिव विनय बैसवाड़े ने जानकारी दी कि पुरुष वर्ग में दल्लीराजहरा के अंजनी कुमार हजारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि महिला वर्ग में भिलाई-1 की श्रीमती ईवी पद्मावती ने प्रथम स्थान हासिल किया।
प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय जीवन बीमा निगम, रायपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक राजेश कुमार सिंह थे। इस अवसर पर प्रबंधक (कार्मिक) एन. वेंकटेश, सेलेक्शन समिति के चेयरमैन प्रबंधक (आई.टी.) नीलमणी द्विवेदी, रायपुर डिवीजन इंश्योरेंस एम्पलाईज यूनियन महासचिव सुरेंद्र शर्मा और क्रीड़ा एवं मनोरंजन समिति, रायपुर की सचिव श्रीमती संध्या राज उपस्थित थे। प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं फिडे ऑर्बिटर रवि कुमार थे।