Home » टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारतीय क्रिकेट टीम जीत के रथ पर सवार, जानिए शानदार आंकड़े

टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारतीय क्रिकेट टीम जीत के रथ पर सवार, जानिए शानदार आंकड़े

by Bhupendra Sahu

नईदिल्ली। टी-20 विश्व कप 2024 में भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को 7 रन से हरा दिया था। इसी के साथ टीम ने साल 2007 के बाद पहली बार विश्व कप की ट्रॉफी अपने नाम की।यह भारतीय टीम की टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार 12वीं जीत थी। टूर्नामेंट में भी भारतीय टीम एक भी मुकाबला नहीं हारी।
टी-20 में भारतीय टीम नंवबर, 2021 से फरवरी, 2022 तक एक भी मुकाबला नहीं हारी। यह सिलसिला टी-20 विश्व कप में शुरू हुआ था, जब उन्होंने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को हराया था।इसके बाद भारत ने स्कॉटलैंड और नामीबिया क्रिकेट टीम को भी हराया। उन्होंने न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका को 3 मैचों की सीरीज में 3-0 से मात दी थी।अफगानिस्तान (पूर्ण सदस्य देश) के साथ संयुक्त रूप से टी-20 में सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड भारत के पास है।
भारतीय टीम ने टी-20 विश्व कप 2024 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर अपनी 12वीं लगातार जीत दर्ज की। भारत की सबसे हालिया जीत का सिलसिला दिसंबर, 2023 में शुरू हुआ था।वह आखिरी बार दक्षिण अफ्रीका से ग्वाटेमाला में टी-20 मैच हारे थे। भारत ने जोहान्सबर्ग में दक्षिण अफ्रीका को हराकर वापसी की और फिर घरेलू मैदान पर अफगानिस्तान को 3-0 से हराया।रोहित शर्मा की टीम ने इसके बाद टी-20 विश्व कप में लगातार 8 मैच जीते।
भारतीय टीम टेस्ट खेलने वाले देशों में एकमात्र ऐसी टीम है, जिन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 2 बार लगातार 12 मुकाबले जीते हैं। अफगानिस्तान ने लगातार 11 मैच भी अपने नाम किए थे।भारतीय टीम लगातार 9 मैच भी अपने नाम कर चुकी है। टीम जनवरी, 2020 से दिसंबर, 2020 तक एक भी मुकाबला नहीं हारी थी।उन्होंने श्रीलंका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को हराया था। कीवी टीम के खिलाफ टीम को लगातार 2 सुपर ओवर में जीत मिली थी।
विश्व कप के ग्रुप चरण में ग्रुप-्र में मौजूद रही भारतीय टीम ने आयरलैंड क्रिकेट टीम, पाकिस्तान क्रिकेट टीम और यूएसए क्रिकेट टीम को हराया था। इसके बाद कनाडा क्रिकेट टीम के खिलाफ आखिरी ग्रुप मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। ग्रुप चरण में वह शीर्ष पर थे।सुपर-8 में टीम ने अफगानिस्तान, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी।इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड को सेमीफाइनल में हराया। फाइनल में टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत मिली।
००

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More