पटना । सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी और बिहार के मुख्यमंत्री के सचिव रहे मनीष वर्मा ने मंगलवार को जनता दल (यूनाइटेड) की सदस्यता ग्रहण कर ली। इसके साथ ही उनका राजनीति में प्रवेश भी हो गया।
जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने मनीष कुमार वर्मा को जदयू की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता और जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी और प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने भी मनीष कुमार वर्मा का पार्टी में स्वागत और अभिनंदन किया।
जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने मनीष वर्मा का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि उनका प्रशासनिक अनुभव अब पार्टी के लिए काफी काम आएगा। उन्होंने कहा कि उनके पार्टी में आने से संगठन को अन्य राज्यों में बढ़ाने में बहुत सहूलियत होगी। मनीष कुमार वर्मा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ पहले भी काम कर चुके हैं। इनकी सोच बिहार का विकास और समाजसेवा रही है। ऐसे में पार्टी में इनके आने से पार्टी को बहुत लाभ होगा।