नई दिल्ली भारत से निर्यात किए जाने वाले कार्बन-सघन सामानों पर यूरोपीय संघ अतिरिक्त 25 प्रतिशत कार्बन बॉर्डर एडजस्टमेंट मैकेनिज्म (सीबीएएम) कर लगाएगा। यह बात बुधवार को एक रिपोर्ट में बताई गई है। रिपोर्ट में जलवायु परिवर्तन के लिए ऐतिहासिक रूप से जिम्मेदार अमीर देशों पर जवाबी कर लगाने की भी सिफारिश की गई है।
क्या है CBAM?
सीबीएएम भारत और चीन जैसे देशों से आयातित लोहा, इस्पात, सीमेंट, उर्वरक और एल्यूमीनियम जैसे ऊर्जा-गहन उत्पादों पर यूरोपीय संघ का प्रस्तावित कर है।

थिंक टैंक – सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट ने “द ग्लोबल साउथ रिस्पॉन्स टू चेंजिंग ट्रेड रिजिम इन द एरा ऑफ क्लाइमेट चेंज’’ शीर्षक वाली रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट के मुताबिक सीबीएएम कर भारत के सकल घरेलू उत्पाद का 0.05 प्रतिशत होगा।