धर्म प्रवचन में आचार्य रामेश की शिष्या ने दिए ज्ञान के अनमोल वचन
बालोद । समता भवन में चल रही प्रवचन श्रृंखला के दौरान आचार्य रामेश की सुशिष्या शासन दीपिका प्रमिलाश्रीजी ने उपस्थित धर्मप्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा कि धर्म को सही तरीके से समझना अति आवश्यक है। उन्होंने बताया कि जब तक हम धर्म का सही अर्थ नहीं समझते, तब तक हम उसमें दृढ़ नहीं रह सकते। धर्म का आचरण हमारे जीवन में कैसे हो, इसे समझना और अपनाना आवश्यक है।
उन्होंने आगे कहा कि इस मनुष्य जन्म में ही हमें ज्ञान सीखने का अवसर मिलता है। आगम की बातों को समझने की कोशिश करनी चाहिए और ज्ञान सीखने की जिज्ञासा को हर पल बढ़ाना चाहिए।