Home » श्रीलंका के खिलाफ खूब चलता है सूर्यकुमार यादव का बल्ला

श्रीलंका के खिलाफ खूब चलता है सूर्यकुमार यादव का बल्ला

by Bhupendra Sahu

0-रोहित को पीछे छोड़ बन सकते हैं नंबर-1
नईदिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच खेली जानी वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज का 27 जुलाई से आगाज हो रहा है. इस सीरीज के साथ टीम इंडिया एक नए कप्तान और नए हेड कोच के साथ नए युग की शुरुआत करेगी. इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव संभालेंगे. जबकि हेड कोच गौतम गंभीर की ये पहली असाइनमेंट है. अब श्रीलंका टीम इंडिया के नए कप्तान सूर्यकुमार यादव से डरी हुई है. उन्होंने इस टीम के खिलाफ भले ही अब तक 5 टी20 मैच खेले हैं, लेकिन रोहित शर्मा के महारिकॉर्ड के बेहद करीब आ चुके हैं.
पिछले साल 2023 में टीम इंडिया के श्रीलंका दौरे पर सूर्यकुमार यादव भारत की तरफ से टी20 में दूसरा सबसे तेज शतक जड़ दिया था. सूर्या ने सिर्फ 45 गेंद में शतक पूरा किया था. उन्होंने 51 गेंद में 112 रनों की नाबाद खेली थी. इस पारी के दौरान उन्होंने 7 चौके और 9 छक्के जड़े थे. सूर्यकुमार यादव श्रीलंका के खिलाफ 63.50 की औसत से बल्लेबाजी की है. 5 टी20 मैच में सूर्या ने कुल 254 रन बनाए हैं.
टी20 में रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. उन्होंने 19 टी20 मैचों में 411 रन बनाए हैं. अब रोहित शर्मा टी20 को अलविदा कह चुके हैं. ऐसे में रोहित शर्मा को पीछा छोडऩे के लिए सूर्या के पास शानदार मौका है. सूर्या महज 157 रन बना देते हैं तो वह रोहित शर्मा को पीछे छोड़ देंगे और श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा टी20 में रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह , खलील अहमद, मो. सिराज.
27 जुलाई- पहला टी20, पल्लेकेल
28 जुलाई- दूसरा टी20, पल्लेकेल
30 जुलाई- तीसरा टी20, पल्लेकेल
००

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More