भोपाल। प्रदेश में 78 वां स्वतंत्रता दिवस पूरी गरिमा और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। राज्य स्तरीय मुख्य समारोह लाल परेड ग्राउंड पर प्रात: 9 बजे से आयोजित होगा। संभाग आयुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने आज कमिश्नर कार्यालय के सभा कक्ष में संबंधित विभागों की बैठक ली और निर्देश दिए कि मुख्य समारोह की सभी तैयारियां उत्कृष्ट हों तथा समय पर पूर्ण की जाएं। सभी विभाग उन्हें सौंपे गए दायित्व को तत्परता पूर्वक पूर्ण करें।
बैठक में पुलिस आयुक्त हरि नारायण चारी, सचिव सामान्य प्रशासन विभाग अनिल सुचारी, कलेक्टर भोपाल कौशलेंद्र विक्रम सिंह, निगम आयुक्त हरेंद्र नारायण सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
संभाग आयुक्त ने निर्देश दिए की बारिश के मद्देनजर सभी व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दिया जाए। बैठक व्यवस्था उत्तम हो तथा कार्यक्रम में आने वाले स्कूली बच्चों और परेड में भाग लेने वाले पुलिस बल आदि का विशेष ध्यान रखा जाए। वाहनों की पार्किंग व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया जाए। कार्यक्रम स्थल पर शुद्ध पेयजल व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। स्वास्थ्य विभाग प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था पूरी व्यवस्था रखे। लोक निर्माण विभाग, नगर निगम, बिजली विभाग सहित सभी विभाग उनके दायित्वों का निर्वहन करें। सभी विभाग आपसी समन्वय से काम करें और उत्कृष्ट परिणाम दें।
0
00000000000000