मुंबई । सोने की कीमतों में गुरुवार को तेजी देखने को मिल रही है। सोने के साथ ही चांदी के दाम भी बढ़ गये हैं। घरेलू वायदा बाजार में भी सोने-चांदी की कीमतें बढ़त के साथ ट्रेड करती दिखी हैं। एमसीएक्स एक्सचेंज पर 4 अक्टूबर 2024 की डिलीवरी वाला सोना शुरुआती कारोबार में 0.03 फीसदी या 18 रुपये की बढ़त के साथ 71,945 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा। राष्ट्रीय राजधानी में सोने का हाजिर भाव बुधवार को 500 रुपये बढ़कर 74,600 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया था। सोने के साथ ही चांदी की घरेलू हाजिर कीमतों में भी तेजी देखने को मिली है।
चांदी की कीमतें
चांदी के घरेलू वायदा दाम भी हरे निशान पर ट्रेड करते दिखे। एमसीएक्स एक्सचेंज पर गुरुवार सुबह 5 दिसंबर 2024 की डिलीवरी वाली चांदी 0.30 फीसदी या 251 रुपये की बढ़त के साथ 84,701 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखी। दिल्ली में चांदी की हाजिर कीमत बुधवार को 500 रुपये बढ़कर 85,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई थी।
वैश्विक स्तर पर सोना
सोने की वैश्विक कीमतों में गुरुवार को शुरुआती कारोबार में तेजी देखने को मिली है। कॉमेक्स पर सोने का भाव 0.04 फीसदी या 1.10 डॉलर की बढ़त के साथ 2543.50 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, सोना हाजिर 0.21 फीसदी या 5.19 डॉलर की बढ़त के साथ 2,516.95 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।
वैश्विक स्तर पर चांदी
वैश्विक बाजार में सोने के साथ ही चांदी की कीमतों में भी तेजी देखने को मिली है। कॉमेक्स पर चांदी की कीमत 0.35 फीसदी या 0.10 डॉलर की बढ़त के साथ 29.03 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती दिखाई दी। वहीं, चांदी हाजिर 0.22 फीसदी या 0.06 डॉलर की बढ़त के साथ 28.74 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती दिखी।
00