भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मां भारती के अमर सपूतों के सम्मान, वैभव और स्मृतियों के पुनर्स्थापना के लिए समर्पित प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह के अभूतपूर्व नेतृत्व के परिणामस्वरूप पोर्ट ब्लेयर को अब “श्री विजयपुरम” के नाम से जाना जाएगा। यह निर्णय अभिनंदनीय है, संपूर्ण देशवासियों को गौरवानुभूति प्रदान कर रहा है।
“श्री विजयपुरम” नामकरण के लिए मैं मध्यप्रदेश के समस्त नागरिकों की ओर से प्रधानमंत्री श्री मोदी एवं केंद्रीय गृह मंत्री श्री शाह का आभार एवं कृतज्ञता प्रकट करता हूँ।