ग्रेटर नोएडा। भारत में मौजूदा समय कंपनियों के कारोबारी माहौल के लिए काफी अच्छा है। यहां व्यापार करने के लिए ढेर सारे अवसर हैं। साथ ही सरकार की ओर से नीतिगत फैसले लेकर कंपनियों को सहयोग दिया जा रहा है। यह बात स्पेकमैक्स के मणिकंदन गणेशन ने गुरुवार को ‘सेमीकॉन इंडिया 2024Ó में कही।
‘सेमीकॉन इंडिया 2024Ó में गणेशन ने कहा कि इस प्रकार के समिट देश के लिए काफी अच्छे हैं। इससे कंपनियों को व्यापार के अवसर मिलते हैं। इससे भारत सेमीकंडक्टर क्षेत्र में तेजी से आगे जा सकता है। ‘सेमीकॉन इंडिया 2024Ó को सफल बताते हुए गणेशन ने कहा कि समिट में स्वदेशी कंपनियों के साथ विदेशियों से भी अच्छे फीडबैक मिल रहे हैं। इस प्रकार के समिट भविष्य में भी आयोजित किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारी कंपनी सिंगापुर में है। फिलहाल कंपनी के पास गुजरात में एक प्लांट है और तमिलनाडु में प्लांट अंडर कंस्ट्रक्शन है।
ग्रेटर नोएडा में आयोजित ‘सेमीकॉन इंडिया 2024Ó के उद्घाटन समारोह में संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सेमीकंडक्टर विनिर्माण में भारत में निवेश के लिए यह सबसे अच्छा समय है, क्योंकि भारत में वैश्विक कंपनियों का मजबूत इकोसिस्टम मौजूद है। साथ ही बड़ी संख्या में स्किल्ड लोग भी हैं। उन्होंने वैश्विक सेमीकंडक्टर उद्योग का आह्वान करते हुए कहा, भारत में आकर निवेश कर वैल्यू क्रिएट करें। हम आपको ग्रोथ के लिए एक इकोसिस्टम उपलब्ध कराएंगे। भारत के पास सेमीकंडक्टर डिजाइन में दुनिया के ग्लोबल टैलेंट का 20 प्रतिशत हिस्सा है। हम 85 हजार की मजबूत सेमीकंडक्टर वर्कफोर्स बना रहे हैं। इसमें तकनीकी विशेषज्ञ, आरएंडडी एक्सपर्ट्स और डिजाइनर शामिल हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एक लाख करोड़ रुपये के ‘अनुसंधान फंडÓ का उद्देश्य बेसिक रिसर्च और प्रोटोटाइप डेवलपमेंट को समर्थन देना है। इसमें सेमीकंडक्टर भी शामिल है।
00