Home » रूट ने एलिस्टेयर कुक का रिकॉर्ड तोड़ा

रूट ने एलिस्टेयर कुक का रिकॉर्ड तोड़ा

by Bhupendra Sahu

0-इंग्लैंड के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
नईदिल्ली। जो रूट इंग्लैंड के महान टेस्ट बल्लेबाजों की लिस्ट में शीर्ष पर पहुंच गए हैं। उन्होंने बुधवार को सर एलिस्टेयर कुक के एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ दिया। रूट अब कुक को पीछे छोड़ते हुए टेस्ट में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। रूट को इस टेस्ट में बल्लेबाजी के लिए उतरते वक्त रूट को पीछे छोडऩे के लिए 71 रन की जरूरत थी। उन्होंने इंग्लैंड की पारी के दौरान 42वें ओवर में आमिर जमाल की गेंद पर चौका लगाते ही कुक को पीछे छोड़ दिया। वह फिलहाल 72 रन और बेन डकेट 80 रन बनाकर नाबाद हैं। पाकिस्तान के 556 रन के जवाब में इंग्लैंड तीसरे दिन अपनी पहली पारी में बल्लेबाजी कर रही है।
रूट फिलहाल टेस्ट में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने इस टेस्ट में अर्धशतक लगाया, जो उनके करियर का 65वां अर्धशतक रहा। इसके अलावा वह टेस्ट में 34 शतक भी लगा चुके हैं। उन्होंने खबर लिखे जाने तक 147 टेस्ट की 268 पारियों में 50.91 की बेहतरीन औसत से 12474 रन बनाए हैं। टेस्ट में 254 रन उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी रही है। वहीं, कुक ने 161 टेस्ट की 291 पारियों में 45.35 की औसत से 12472 रन बनाए थे। इनमें 33 शतक और 57 अर्धशतक शामिल थे। 294 रन कुक का सर्वश्रेष्ठ स्कोर था। टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने का ओवरऑल रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। उन्होंने 15921 रन बनाए थे। ओवरऑल लिस्ट में रूट पांचवें स्थान पर हैं।
साल 2021 से लेकर अब तक रूट ने टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 50 टेस्ट की 91 पारियों में 56.71 की औसत से 4651 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 17 शतक और 16 अर्धशतक लगाए हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने हैं। उन्होंने 29 टेस्ट में 50.70 की औसत से 2586 रन बनाए हैं। इस दौरान दिमुथ ने सात शतक और 15 अर्धशतक लगाए, जो कि रूट के करीब भी नहीं है।
रूट ने मंगलवार को मुल्तान में पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की थी। रूट विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) में 5000 रन बनाने वाले इतिहास के पहले बल्लेबाज बन गए। रूट को यह बड़ी उपलब्धि हासिल करने के लिए इस मैच में 27 रन की दरकार थी। ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन 3904 रनों के साथ दूसरे स्थान पर हैं, जबकि उनके हमवतन स्टीव स्मिथ 3484 रनों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। 2019 में शुरू हुए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले शीर्ष 10 खिलाडिय़ों में रोहित शर्मा एकमात्र भारतीय हैं।
००

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More