नईदिल्ली। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में केन विलियमसन ने शानदार पारी (93) खेली है।यह उनके टेस्ट करियर का 36वां अर्धशतक है। इंग्लैंड के खिलाफ इस खिलाड़ी ने अपना 5वां अर्धशतक जड़ा है।साल 2024 में विलियमसन के बल्ले से निकला यह तीसरा अर्धशतक है।विलियमसन भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चोटिल थे और 1 भी मुकाबला नहीं खेल पाए थे। इस खिलाड़ी ने शानदार वापसी की है।
विलियमसन ने 197 गेंदों का सामना करते हुए 93 रन बनाए।कीवी टीम को पहला झटका 4 रन पर लगा था। डेवोन कॉनवे 2 रन बानकर आउट हुए। इसके बाद विलियमसन ने टॉम लैथम के साथ 58 रन, रचिन रविंद्र के साथ 68 और डेरिल मिचेल के साथ 69 रन की साझेदारी निभाई।अन्य बल्लेबाज आउट हुए, लेकिन विलियमसन ने एक छोर संभाले रखा। विलियमसन शतक से सिर्फ 7 रन दूर थे, तभी उन्हें गस एटकिंसन ने पवेलियन भेज दिया।
इंग्लैंड के खिलाफ विलियमसन ने पहला टेस्ट मैच साल 2013 में खेला था। अब तक इस खिलाड़ी ने 17 मुकाबले खेले हैं और इसकी 30 पारियों में 40.29 की उम्दा औसत के साथ 1,088 रन बनाने में सफल रहे हैं।उनके बल्ले से 4 शतक के अलावा 5 अर्धशतक भी निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 132 रन रहा है।विलियमनस ने अपने टेस्ट करियर में सबसे ज्यादा रन (1,519) पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ बनाए हैं।
साल 2024 में विलियमसन ने 7 टेस्ट खेले हैं। इसकी 13 पारियों में 64.63 की शानदार औसत के साथ 711 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से इस साल 3 शतक और 3 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 64.63 का रहा है।साल 2017 से लेकर 2023 तक विलियमसन का एक बार भी टेस्ट क्रिकेट के 1 कैलेंडर वर्ष में औसत 50 से कम का नहीं रहा है।साल 2016 में उन्होंने 47.06 के औसत से बल्लेबाजी की थी।
विलियमसन ने अपना पहला टेस्ट भारत के खिलाफ 2010 में खेला था। उन्होंने 103 मुकाबले खेले हैं। इसकी 181 पारियों में 54.71 की औसत से 8,974 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 32 शतक और 36 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 251 रन है।
००