Home » पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव को लेकर संभागास्तरीय बैठक

पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव को लेकर संभागास्तरीय बैठक

by Bhupendra Sahu

 राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश ने कहा- पार्टी के आगामी कार्यक्रम रचनात्मक और युवाओं पर केंद्रित हों

रायपुर। बीजेपी के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश बीजेपी प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर डूमरतराई में हुई पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव की संभागस्तरीय बैठक में शामिल हुए। यहां कोर कमेटी एवं संभाग प्रभारियों की बैठक हुई। संभागवार बैठक में उन्होंने कहा कि पार्टी के आगामी कार्यक्रम रचनात्मक और युवाओं पर केंद्रित हों। ऐसा होता है तो हम गांवों को भी क्रिएटिव सोच के लोग दे सकेंगे। ऐसा करने पर जनता भी मानेगी कि हम नई पीढ़ी को एड्रेस कर रहे हैं। नई पीढ़ी टेक्नोलॉजी को समझती है और आने वाला समय टेक्नोलॉजी का है। हमें ऐसे युवाओं को भी मुख्यधारा में लाना होगा।

भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री ने बाद में संभाग प्रभारियों और प्रदेश महामंत्रियों की बैठक लेकर दलीय गतिविधियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के लगातार तीसरे कार्यकाल और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार के लगभग एक साल के कार्यकाल की उपलब्धियों के चलते जनता-जनार्दन का भाजपा के प्रति विश्वास बढ़ा है। भाजपा जो कहती है, करके दिखाती है। आगामी दोनों चुनावों में हम पूरे आत्मविश्वास के साथ जनता के बीच अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड लेकर जनता-जनार्दन तक पहुंचे। पंचायत से पार्लियामेंट तक भाजपा का परचम लहराने का लक्ष्य बनाएं।

घोटालेबाजों के जेल में जाने का सिलसिला शुरू है: विष्णुदेव साय

प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायपुर दक्षिण उपचुनाव को लेकर कहा कि कांग्रेस जितने वोट नहीं हासिल कर सकी उससे ज्यादा वोटों से हमने जीत हासिल की। यह उपलब्धि ऐतिहासिक है। सदस्यता अभियान की सफलता पर भी मुख्यमंत्री साय ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि हमारी सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने जा रहा है। हम सब फिर से जनता जनार्दन को धन्यवाद देंगे कि उन्होंने मोदी की गारंटी पर विश्वास किया। हम जनता के सामने अपना रिपोर्ट कार्ड रखें। नक्सलवाद पर मिली सफलता की चर्चा पूरे देश में है। हम छत्तीसगढ़ को नक्सलवाद से मुक्त कराने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री बनने के बाद हमने पहला काम लोगों को आवास देने का किया, जो हमारा वादा था। केंद्र और राज्य की डबल इंजन सरकार छत्तीसगढ़ के विकास के लिए दिन-रात काम कर रही है।

मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की योजनाओं की बखान करते हुए कहा कि नगरीय निकायों को 2 हजार करोड़ की बड़ी राशि दी गई है। पंचायतों में भी विकास का काम चल रहा है। नगरीय निकाय और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव कार्यकर्ताओं को स्थापित करने का चुनाव है। हम पूरी ताकत से और गंभीरता से इस पर कार्य करेंगे।

ये चुनाव कार्यकर्ताओं को नेतृत्व देगा:नबीन

भाजपा प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने कहा कि हम सब इस बात को सदैव याद करते हैं जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि जब तक पंचायत से पार्लियामेंट तक हमारी सरकार नहीं बनेगी, तब तक संतुष्ट नहीं होंगे। ये चुनाव कार्यकर्ताओं को नेतृत्व देने वाले चुनाव हैं, लीडरशिप बनाने का चुनाव है। हम सब यह तय करें कि हमारी इन चुनावों में भूमिका क्या होगी? हिमाचल हो या कर्नाटक, कांग्रेस की सरकारों का हाल देखें जो अपने किए वादे पूरे नहीं कर पाई, लेकिनछत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार ने जो काम किया है वह ऐतिहासिक है।

हमारे प्रत्याशी सक्रिय सदस्य हों, इसे सुनिश्चित करें : साय

भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने कहा कि आने वाले चुनाव के हमारे प्रत्याशी सक्रिय सदस्य हों। हमारे बूथ के चुनाव, मंडल के चुनाव, जिलों के चुनाव की प्रकिया समय पर पूरी हो तो हम पंचायत चुनाव और निकाय चुनाव में बेहतर सहभागिता दें।

पंचायत से पार्लियामेंट तक प्रतिनिधि करें : किरण देव

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने बैठक में पहले रायपुर दक्षिण के उपचुनाव में मिली प्रचंड जीत और महाराष्ट्र चुनाव में छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ताओं की सफल भूमिका के लिये बधाई दी। उन्होंने कहा कि जनता भी अब चाहती है कि पंचायत से पार्लियामेंट तक भाजपा के प्रतिनिधि नेतृत्व करें। विधासनभा और लोकसभा चुनाव में मिली जीत के बाद अब नगरीय निकाय और त्रि-स्तरीय पंचायत में अब हमें बड़ी जीत अर्जित करनी है।

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More