Home » संसद पहुंचते ही राहुल गांधी से दूर हो गईं प्रियंका गांधी

संसद पहुंचते ही राहुल गांधी से दूर हो गईं प्रियंका गांधी

by Bhupendra Sahu

0-लोकसभा में भाई-बहन के बीच 19 सीटों का फासला
नईदिल्ली। संसद पहुंचते ही प्रियंका गांधी अपने भाई राहुल गांधी से दूर हो गई है. दरअसल, संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है. संसद सत्र में अब तक कोई महत्वपूर्ण काम नहीं हो पाया है. कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दल लगातार हंगामा कर रहे हैं. अडाणी मुद्दे पर ही विपक्ष अड़ा हुआ है. विपक्ष के हंगामे के बीच 18वीं लोकसभा में सीटों की व्यवस्था को अंतिम रूप दे दिया गया है. यानी अब अगले पांच साल कौन सा नेता कहां बैठेगा, यह तय हो चुका है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सीट में कोई बदलाव नहीं हुआ है. वहीं, नवनिर्वाचित सांसद प्रियंका गांधी चौथी लाइन में बैठेंगी. रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम मोदी एक नंबर सीट पर ही बैठेंगे. वहीं, रक्षा मंत्री सीट नंबर दो पर, गृहमंत्री अमित शाह तीसरे नंबर पर बैठेंगे. अब तक 58 सीट पर बैठने वाले सड़क परिवहन मंत्री अब चार नंबर सीट पर बैठेंगे. वहीं, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, विदेश मंत्री एस जयशंकर, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा जैसे शीर्ष नेताओं के लिए सीटें खाली छोड़ दी गईं हैं.
विपक्ष के वरिष्ठ नेताओं की सीटें भी लोकसभा में पहले जैसे ही रहेगी. वे प्रथम पंक्ति में ही बैठेंगे. सदन में विपक्ष के नेता राहुल गांधी सीट नंबर 498 पर बैठेंगे और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव सीट नंबर 355 में टीएमस नेता सुदीप बंदोपाध्याय 354 नंबर सीट पर बैठेंगे. कांग्रेस नेता और कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल राहुल गांधी के बगल में 497 नंबर सीट पर बैठेंगे. अयोध्या सांसद 357 सीट पर तो डिंपल यादव 358 सीट पर बैठेंगे.
पहली बार संसद पहुंचकर सांसद बनी प्रियंका गांधी चौथी पंक्ति की सीट अलॉट हो गई है. वे चौथी पंक्ति में सीट नंबर 517 में बैठेंगी. संसद पहुंचते ही प्रियंका गांधी राहुल गांधी से दूर हो गई हैं, क्योंकि राहुल गांधी पहली सीट पर तो प्रियंका गांधी 19 सीट पर बैठेंगी. राहुल और प्रियंका की सीटों के बीच 19 सीटों का फासला है. प्रियंका गांधी के साथ केरल से कांग्रेस सांसद अडूर प्रकाश और असम से कांग्रेस सांसद प्रद्युत बोरदोलोई बैठेंगे.
००

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More