अंबिकापर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शुक्रवार को अंबिकापुर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित विशाल रोड शो और आमसभा में भाग लिया, जहां जनसैलाब उमड़ पड़ा। उन्होंने जनता से महापौर पद की प्रत्याशी मंजूषा भगत और सभी 48 वार्डों के पार्षद प्रत्याशियों को भारी मतों से विजय दिलाने की अपील की। रोड शो के दौरान अंबिकापुर की सड़कों पर भगवा समंदर नजर आया, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं और आम जनता ने कमल के झंडे लहराते हुए पुष्पवर्षा कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

विशाल आमसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री साय ने कहा कि विधानसभा चुनाव में जनता ने संभाग की सभी 14 सीटों पर कमल खिलाया और लोकसभा चुनाव में भाजपा सांसद बनाया। अब अंबिकापुर नगर निगम में भी भाजपा की सरकार बनानी है और कांग्रेस का सूपड़ा साफ करना है। उन्होंने जनता से भाजपा के सभी पार्षद प्रत्याशियों को जिताने का आह्वान करते हुए कहा कि शहर के विकास की पूरी जिम्मेदारी उनकी होगी।
उन्होंने कहा कि भाजपा के घोषणा पत्र “अटल विश्वास पत्र” में किए गए सभी वादे पूरे किए जाएंगे। जिस तरह मोदी की गारंटी का मतलब गारंटी पूरी होने की गारंटी है, उसी तरह अटल विश्वास पत्र का हर वादा भी पूरा होगा। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में नगरीय क्षेत्रों में तीन लाख से अधिक प्रधानमंत्री आवास बनाए जाएंगे और वर्षों से नजूल भूमि पर रह रहे परिवारों को मालिकाना हक देने के लिए नया कानून लाया जाएगा। उन्होंने यह भी घोषणा की कि जो बिजली बिल और संपत्ति कर समय पर भरते हैं, उन्हें पीएम आवास योजना का लाभ मिलेगा, 15 हजार रुपये मासिक आय वाले, 5 एकड़ सिंचित या ढाई एकड़ असिंचित भूमि वाले और दोपहिया वाहन धारकों को भी इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि महिलाओं के नाम पर संपत्ति कर में 25 प्रतिशत की छूट दी जाएगी, जो 7 तारीख से पहले कर भरेंगे उन्हें 10 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट मिलेगी। उन्होंने नगरीय बाजारों में महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट बनाने, संपत्ति कर बकायेदारों पर जुर्माना न लगाने, स्व-सहायता समूहों की बहनों को ढाई लाख रुपये तक का लोन और मुफ्त प्रशिक्षण देने, प्रत्येक नगर निगम में बर्तन बैंक बनाने, स्ट्रीट वेंडर्स को 30 हजार रुपये की सहायता राशि देने, नालंदा परिसर बनाने और यूपीएससी पास करने वाले छात्रों को महापौर सम्मान निधि के तहत एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की भी घोषणा की।