Home » Election Results 2025: सभी 70 सीटों के आए रुझान, BJP को बंपर बहुमत

Election Results 2025: सभी 70 सीटों के आए रुझान, BJP को बंपर बहुमत

by Bhupendra Sahu

पार्टी सिर्फ 24 सीटों पर अपनी बढ़त बनाई हुई है। वहीं इस बार ऐसा लगता है कि कांग्रेस का खाता खुल सकता है। पार्टी एक सीट पर आगे चल रही है। दिलचस्प बात यह है कि आम आदमी पार्टी के तीन बड़े नेता अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और मुख्यमंत्री आतिशी अपनी-अपनी सीटों से पीछे चल रहे हैं।
आज दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे का दिन है। दिल्ली के सभी 70 सीटों के लिए शुरूआती रुझान सामने आ गए हैं। शुरुआती रुझानों में भाजपा 45 सीटों के साथ अपनी बढ़त बनाए हुए हैं। दिल्ली में 36 सीटों की जरूरत होती है सरकार बनाने के लिए। ऐसे में भाजपा बहुमत प्राप्त कर चुकी है। दूसरी ओर आम आदमी पार्टी को करारा झटका लगा है। पार्टी सिर्फ 24 सीटों पर अपनी बढ़त बनाई हुई है। वहीं इस बार ऐसा लगता है कि कांग्रेस का खाता खुल सकता है। पार्टी एक सीट पर आगे चल रही है। दिलचस्प बात यह है कि आम आदमी पार्टी के तीन बड़े नेता अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और मुख्यमंत्री आतिशी अपनी-अपनी सीटों से पीछे चल रहे हैं।

कुछ बड़े चेहरे जो की लगातार अपनी बढ़त बनाए हुए हैं उनमें बाबरपुर से आप के गोपाल राय, करावल नगर से बीजेपी के कपिल मिश्रा, बादली से कांग्रेस के देवेंद्र यादव, रोहिणी से बीजेपी के विजेंद्र गुप्ता, जनकपुरी से बीजेपी के आशीष सूद आगे चल रहे हैं। वहीं, नई दिल्ली से भाजपा के प्रवेश वर्मा आगे हैं। मालवीय नगर से सोमनाथ भारती लीड कर रहे हैं। आरके पुरम सीट पर बीजेपी उम्मीदवार अनिल कुमार शर्मा ने बढ़त बना ली है। शुरुआती रुझानों में विश्वास नगर से बीजेपी नेता ओम प्रकाश शर्मा आगे चल रहे हैं। शुरुआती रुझानों में शाहदरा से बीजेपी के संजय गोयल आगे चल रहे हैं।

विशेष रूप से, नतीजों से पता चलेगा कि क्या दिल्ली में AAP का राजनीतिक प्रभुत्व बरकरार है या भाजपा ने भगवा पार्टी को 1998 के बाद पहली बार सत्ता में लौटने के लिए पर्याप्त नुकसान पहुंचाया है। 1998 से 2013 तक दिल्ली पर शासन करने वाली कांग्रेस पिछले दो चुनावों में एक भी सीट जीतने में नाकाम रहने के बाद वापसी की कोशिश कर रही है। 1.55 करोड़ योग्य मतदाताओं वाली दिल्ली में 5 फरवरी के चुनाव में 60.54 प्रतिशत मतदान हुआ।

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More