Home » दुलहनिया बीड़ीवाली शो में नजर आएंगी पौलमी दास

दुलहनिया बीड़ीवाली शो में नजर आएंगी पौलमी दास

by Bhupendra Sahu

‘बिग बॉस ओटीटी 3Ó की पूर्व प्रतियोगी पौलमी दास ‘दुलहनिया बीड़ीवालीÓ शो में मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। शो में अभिनेत्री के किरदार का नाम चंपा है।
‘दुलहनिया बीड़ीवालीÓ की कहानी निशा नामक एक नवविवाहिता की है, जो अपने पति रोहन के साथ अपने पैतृक गांव जाती है, जहां उसे चंपा (पौलमी) की किंवदंती से जुड़े एक अभिशाप का पता चलता है। गांव में रिवाज रहता है कि इस भय से बचने के लिए हर आदमी को दुल्हन की पोशाक पहननी पड़ेगी।
हालांकि, रोहन ऐसा करने से इंकार कर देता है। इसके बाद कहानी में से कई रहस्य सामने आने लगते हैं, जिसे लेकर गांव में भय व्याप्त हो जाता है। निशा का अतीत उसके सामने आकर खड़ा हो जाता है। इसके बाद वह रोहन की रक्षा करने और अभिशाप को तोडऩे के लिए लड़ाई लड़ती है।
‘दुलहनिया बीड़ीवालीÓ में ड्रामा रहस्य, परंपरा और अलौकिक तत्वों का मिश्रण है।
अभिनेत्री पिछली बार एएलटीटी के शो ‘नागवधू- एक जहरीली कहानीÓ में नजर आई थीं। अभिनेत्री इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल में एक प्रतियोगी के तौर पर भाग ले चुकी हैं। साल 2016 में वह ‘सुहानी सी एक लड़कीÓ में भी काम कर चुकी हैं, जिसमें उनके किरदार का नाम ‘बेबीÓ रहता है।
अभिनेत्री को ‘दिल ही तो हैÓ में ‘अनन्या पुरीÓ नामक किरदार के रूप में लिया गया था। साल 2020 में उन्हें ‘कार्तिक पूर्णिमाÓ में ‘पूर्णिमाÓ की मुख्य भूमिका में लिया गया। पौलमी ‘पौरषपुरÓ और ‘नागिन 6Ó टाइटल के वेब सीरीज में भी काम कर चुकी हैं।
पौलमी ‘बिग बॉस ओटीटीÓ के तीसरे सीजन में भी भाग ली थीं, जिसे बॉलीवुड स्टार अनिल कपूर ने होस्ट किया था। शो का ग्रैंड फिनाले अगस्त 2024 में हुआ, जिसमें सना मकबूल विजेता और नैजी शेख उपविजेता बनीं। तीसरे सीजन में पौलमी शो के 12वें दिन बाहर हो गई थीं।
००

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More