साउथ की ग्लैमरस एक्ट्रेस श्रीलीला इन दिनों बॉलीवुड में अपनी एंट्री से पहले ही खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. एक ओर जहां वो पुष्पा 2 के आइटम सॉन्ग किसिक में अपनी दमदार परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीत चुकी हैं, वहीं दूसरी ओर उनका नाम बॉलीवुड के सुपरस्टार कार्तिक आर्यन के संग जुड़ रहा है.
खबरों के मुताबिक श्रीलीला, आशिकी फ्रेंचाइज़ी की अगली फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. हाल ही में दोनों को एक प्राइवेट फैमिली फंक्शन में एक साथ देखा गया. इसके बाद से दोनों के रिलेशन की चर्चाएं तेज हो गई हैं. सोशल मीडिया पर आईफा 2025 के एक वीडियो में कार्तिक की मां माला तिवारी से जब होने वाली बहू को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, घर की डिमांड है एक बहुत अच्छी डॉक्टर.
श्रीलीला का जन्म 2001 में अमेरिका के डेट्रॉइट में हुआ था. वे तेलुगू परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उन्होंने 2017 में एक्टिंग करियर की शुरुआत की और किस और भराटे जैसी कन्नड़ फिल्मों से पहचान बनाई. इसके बाद उन्होंने तेलुगू इंडस्ट्री में ‘भगवंत केसरीÓ और ‘गुंटूर कारमÓ जैसी बड़ी फिल्मों में काम किया. रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने एक फिल्म के लिए 4 करोड़ तक चार्ज किया है.
एक्ट्रेस होने के साथ-साथ श्रीलीला डॉक्टर भी हैं. उन्होंने एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की है. इतना ही नहीं, वे एक ट्रेंड भरतनाट्यम डांसर भी हैं. उन्होंने 2021 में मेडिकल की डिग्री हासिल की थी.
श्रीलीला की मां स्वर्णलता बैंगलोर की एक मशहूर गायनोकोलॉजिस्ट हैं. उनके पिता सुरपनेनी सुभाकर राव एक इंडस्ट्रियलिस्ट हैं जिनसे उनकी मां का तलाक हो चुका है. श्रीलीला, साउथ सुपरस्टार यश और उनकी पत्नी राधिका पंडित के भी बेहद करीब मानी जाती हैं और उन्हें जीजू और अक्का कहकर बुलाती हैं.
श्रीलीला अब सिर्फ साउथ की नहीं, जल्द ही बॉलीवुड की भी बड़ी स्टार बनने की ओर हैं. कार्तिक आर्यन संग अफेयर की खबरें भले अभी अफवाह हों, लेकिन इससे उनकी पॉपुलैरिटी और बढ़ गई है.
००
