Home » चुनाव आयोग ने 16 अप्रैल को बुलाई सर्वदलीय बैठक, कोरोना गाइडलाइंस पर होगी चर्चा

कोलकाता । बंगाल में चुनाव प्रचार के दौरान भारी संख्या में जुट रही भीड़ और कोरोना गाइडलाइंस के घोर उल्लंघन के बीच चुनाव आयोग ने अब 15 अप्रैल को कोलकाता में सर्वदलीय बैठक बुलाई है। आयोग इस बैठक में सभी दलों से कोरोना गाइडलाइन के पालन को लेकर चर्चा करेगा। कोरोना संकट के बीच बंगाल में इस बार 8 चरणों में चुनाव हो रहे हैं जिसमें 4 चरणों की वोटिंग हो चुकी है। अन्य राज्यों की तरह बंगाल में भी अब कोरोना से हालात बिगड़ते नजर जा रहे हैं। कल मंगलवार को बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 4,817 नए केस सामने आए और यह एक दिन में आए अब तक के सर्वाधिक मामले हैं। इस दौरान मंगलवार को कोरोना से 20 लोगों की मौत भी हुई।
बंगाल ही नहीं राजधानी कोलकाता में भी एक दिन के सर्वाधिक केस दर्ज किए गए। मंगलवार को कोलकाता में 1,271 नए केस सामने आए। जबकि उत्तर 24 परगना में 1,134 संक्रमित मिले। इस दौरान कोलकाता में 11 और उत्तर 24 परगना में 4 लोगों की जान गई। हालांकि, राज्य सरकार का कहना है कि मंगलवार को जिन 20 लोगों की मौत हुई है, उनमें से 12 लोगों को पहले से ही गंभीर बीमारी थी। चुनावी राज्य पश्चिम बंगाल में अब तक कोरोना के कुल 6,24,224 मामले सामने आ चुके हैं। महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 10,434 तक पहुंच गई है। जबकि 5,84,740 लोग ठीक हो चुके हैं। फिलहाल राज्य में 29,050 मरीजों का इलाज चल रहा है।

Share with your Friends

Related Articles

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More