Home » दुर्ग यातायात पुलिस की बड़ी कार्रवाई -मोडीफाईड बाईक्स/ सैलेन्सर, स्टंट बाइकर्स, तेज रफ्तार बाईकर्स, बिना नंबर एवं शराब के नशे में वाहन चलाने वालो के विरूद्ध कार्यवाही

दुर्ग यातायात पुलिस की बड़ी कार्रवाई -मोडीफाईड बाईक्स/ सैलेन्सर, स्टंट बाइकर्स, तेज रफ्तार बाईकर्स, बिना नंबर एवं शराब के नशे में वाहन चलाने वालो के विरूद्ध कार्यवाही

by admin

दुर्ग/दुर्गयातायात पुलिस ने मोडीफाईड बाईक्स/ सैलेन्सर, स्टंट बाइकर्स, तेज रफ्तार बाईकर्स, बिना नंबर एवं शराब के नशे में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध अभियान कार्यवाही प्रारम्भ  की गई। पुलिस अधीक्षक, दुर्ग ने  यातायात के समस्त अधिकारियों की मीटिंग लेकर ऐसे वाहन चालक जो सड़क दुर्घटना एवं आम नागरिकों के समस्याओं का कारण बनते है उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। इसी के परिपालन में उप पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा स्वयं एवं यातायात के सभी जोन प्रभारियो के द्वारा अपने-अपने जोन क्षेत्र में विगत दो दिन के अभियान में शराब के नशे में 23, मोडीफाई/अमानक सायलेंसर में 29, ओव्हर स्पीड में 11 एवं बिना नंबर में 58 कुल-121 वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही की गई।यह कार्यवाही आगे निरंतर जारी रहेगा।

नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक  प्रशांत अग्रवाल को आमजन के द्वारा स्पीड बाईकर्स द्वारा तेज आवाज़ करते हुए गाड़ी चलाने की शिकायत के मद्देनज़र यातायात के अधिकारियों को दिये गये निर्देश के परिपालन में एवं  कविलाश टंडन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) के मार्गदर्शन में तथा श्री गुरजीत सिंह, उप पुलिस अधीक्षक, (यातायात) के नेतृत्व में यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा दिनांक 08.07.2021 से मोडीफाईड बाईक्स/ सैलेन्सर, स्टंट बाइकर्स, तेज रफ्तार बाईकर्स, बिना नंबर एवं शराब के नशे में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध अभियान कार्यवाही प्रारम्भ की गई।

पुलिस ने दी चेतावनी

शराब के नशे में वाहन ना चलाये एवं सभी पालकों से निवेदन है कि वे अपने बच्चों को वाहन मोडीफाईड करके वाहन चालन करने ना दे, तेज रफ्तार वाहन चलाने से मना करें अन्यथा यातायात पुलिस द्वारा ऐसे वाहनों की जप्ती की कार्यवाही की जा रही है और नये मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अर्थदण्ड वसूल किया जा रहा है, जिसके जवाबदार स्वयं होगें। यदि आपके क्षेत्र में इस प्रकार के वाहन हो तो यातायात वाट्सअप नंबर 9479192029 पर भेजे। जिस पर पुलिस द्वारा कार्यवाही की जावेगी।

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More