नगरी । आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा अस्पृश्यता निवारण सद्भावना शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत छिपली में किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य छुआ छूत जैसे रुढ़िवादी प्रथा को दूर करना तथा आपसी भाईचारे का सामंजस्य एक दूसरे को प्रेरित करना है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण एवं सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव ने समाज को सद्भावना का संदेश देते हुए कहा कि संगठित रहो शिक्षित रहो जागृत रहो ।बाबा भीमराव आंबेडकर ने जो संविधान बनाया है जिसमें समानता के अधिकार का स्थान भरतीय संविधान के अनुच्छेद14 में इस अधिकार का वर्णन किया गया है। विधि के समक्ष समानता के अधिकार का यह भी अर्थ है कि जन में यह विचार या सम्प्रदाय के आधार पर किसी भी व्यक्ति का कोई विशेषाधिकार नही होगा ।
विधायक ने आगे कहा कि छुआ छूत को दूर करना है तो सबसे पहले शिक्षित होना जरूरी है जो शिक्षित है वह व्यक्ति कभी किसी को बड़ा छोटा नहीं मानता और न ही कोई छुआ छूत मानता है। अतः समाज को शिक्षित होना जरूरी है। समाज प्रमुखों का श्री फल एवं शॉल भेंटकर स्वागत किया गया। उक्त कार्यक्रम में मन्नूलाल यादव जनपद सदस्य, दुर्गेश नंदिनी जनपद सदस्य ,सन्तराम नेताम सरपंच,भूषण साहू अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरी, रुद्रप्रताप नाग विधायक प्रतिनिधि,विष्णुराम टंडन,नन्दलाल कश्यप,हृदय साहू,मनहरण साहू,हितेश सोनवानी, हिराऊ राम कोसरे,सुरेश कौर एवं सहायक आयुक्त रेशमा खान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी पी. आर. साहू उपस्थित थे।