दिव्या अग्रवाल को रियलिटी शोज की क्वीन कहा जाता है. लेकिन बिग बॉस ओटीटी के मंच पर कदम रखते ही दिव्या को कई मुसीबतों का सामना करना पड़ा. आज के दिन भी दिव्या की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. आज दिन भर में एक तरफ प्रतीक सहजपाल दिव्या को टारगेट करते रहें. दूसरी तरफ आज के कई टास्क में दिव्या को शामिल होने का मौका नहीं दिया गया. बार बार खुद के साथ हो रहे इस रवैये को लेकर दिव्या काफी नाराज नजर आईं. बिग बॉस से नाराज दिव्या ने मेकर्स को सवाल किया कि अगर उन्हें जोडिय़ों में शो बनाना था, तो वह 13 की जगह 12 कंटेस्टेंट्स का चयन करते. दिव्या ने कहा कि यह कोई डेटिंग शो नहीं हैं, बिग बॉस पर्सनालिटी का शो है, जहां आखिर में कोई एक विनर बनता है. नाराज दिव्या को राकेश और जीशान ने समझाने की कोशिश की और यह देख उसके चेहरे पर मुस्कान भी खिल गई. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि अब कल के दिन में दिव्या किस तरह से बिग बॉस के इस खेल का सामना करती हैं.
दिव्या अग्रवाल एक भारतीय अभिनेत्री, मॉडल हैं। वह टेलीविजन शो स्प्लिट्सविला 10 और ऐस ऑफ स्पेस के लिए जानी जाती हैं।
अपने ग्रेजुएशन की पढ़ाई के दौरान, डांस के उनके प्यार ने उन्हें टेरेंस लुईस डांस एकेडमी में पहुँचाया जहाँ उन्होंने एक साल तक डांस सीखा और अपनी खुद की डांस एकेडमी एलिवेट डांस इंस्टीट्यूट शुरू की थी। उन्होंने शिल्पा शेट्टी और इलियाना डिक्रूज जैसी प्रसिद्ध अभिनेत्रियों के विज्ञापनों को कोरियोग्राफ किया है। उन्होंने एक व्यावसायिक विज्ञापन फिल्म के लिए एक पाकिस्तानी कोरियोग्राफर की सहायता की है और आईपीएल 2010 के लिए कोरियोग्राफर थीं जिसमें उन्होंने लगभग 3000 डांसर को कोरियोग्राफ किया था। उन्होंने लोरियल, केलॉग्स के, हेड एन शोल्डर्स इत्यादि जैसी कई विज्ञापन फिल्मों में काम किया था। वह कुछ संगीत वीडियो में भी दिखाई दीं थी।
इसके बाद उन्होंने भाग लिया और मिस नवी मुंबई (2015) सौंदर्य प्रतियोगिता जीती। वह मिस इंडियन प्रिंसेस (2016) और फिर मिस टूरिज्म इंटरनेशनल इंडिया (2016) में भी विजेता रहीं थीं।
