रायपुर । राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर सूरजपूर जिले में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समापन सामारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद संसदीय सचिव श्री पारसनाथ राजवाड़े ने प्रतियोगिता मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के अलावा सूरजपूर जिले के राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों एवं कोच को सम्मानित किया। सामारोह में जिला नारायणपुर से आए मलखम्ब प्रतिभागियों ने अपने बेहतरीन रोप मलखम्ब के प्रदर्शन कर लोगों का दिल जीत लिया। सामारोह में मुख्य अतिथि श्री राजवाड़े ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मेजर ध्यानचंद ऐसे खिलाड़ी थे, जिन्होंने अपने हॉकी खेल के प्रदर्शन से भारत को कई गोल्ड मेडल दिलाकर भारत का नाम रोशन किया तथा पूरे विश्व में भारत की एक अलग पहचान बनाई। खेल के माध्यम से हमें जीवन में निरंतर आगे बढ़ने और अनुशासन की प्रेरणा मिलती है, जो जीवन भर साथ रहती है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन से बच्चों की प्रतिभा को निखाराने का मौका मिला है। यहां प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी नहीं है, सिर्फ उन्हें सही मंच दिलाने की है।
समारोह में श्री राजवाड़े के द्वारा राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ को पहचान दिलाने वाले नारायणपुर से आये मलखम्ब के प्रतिभावान खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। समारोह में संकुल स्तर, ब्लॉक स्तर एवं जिला स्तर के खिलाड़ियों के अलावा अपने खेल के दम पर राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सूरजपुर जिले को पहचान दिलाने वाले खिलाड़ियों एवं कोच को भी सम्मानित किया गया। सामारोह में बालिका वर्ग में 100, 200, 400 मीटर दौड प्रतियोगिता, मटका दौड़, विस्सा खेल, गोला फेक, तवा फेक भाला फेक, फुगड़ी, उंची कूद एवं लम्बी कूद की प्रतियोगिता रखी गई थी। वहीं बालक वर्ग में 100, 200, 400 मीटर दौड़, किसान दौड़, गेंड़ी दौड़, गोला फेक, तवा फेक, भाला फेक, लम्बी कूद, बोरा दौड एवं भौंरा लट्टू जैसे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।
कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री नरेश राजवाड़े, नगर पालिका अध्यक्ष श्री के.के. अग्रवाल, जिला पंचायत सदस्य सुश्री शशी सिंह, श्री कुलदीप बिहारी, कलेक्टर श्री गौरव सिंह, पुलिस अधीक्षक सुश्री भावना गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरिश राठौर, एसडीएम श्री रवि सिंह, जनपद सीईओ श्री सेंगर, समस्त पार्षद एवं एल्डरमैन, गणमान्य नागरिक सहित विभिन्न खेलों के प्रतिभागी उपस्थित थे।