नईदिल्ली । अगस्त के महीने में आधार कार्ड के इस्तेमाल में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि देश कोविड की दूसरी लहर की चपेट से अब बाहर आने लगा है और आधार का बड़े स्तर पर इस्तेमाल अर्थव्यवस्था में सुधार का एक और सकारात्मक संकेत है. लोग कई स्कीमों का फायदा लेने के लिए आधार का इस्तेमाल कर रहे हैं. रिपोर्टे्स के अनुसार, अगस्त में कुल 146 करोड़ आधार-आधारित प्रमाणीकरण किए गए जो अब तक की सबसे अधिक संख्या है. यह भारत की 130 करोड़ आबादी से अधिक है और यह दर्शाता है कि जिन लोगों के पास आधार संख्या है, वे सरकार से कई लाभों का दावा करने के लिए इसका एक से अधिक बार इस्तेमाल कर सकते हैं. भारत में 130 करोड़ लोग अब लगभग 100 फीसदी आधार संख्या रखते हैं.
अगस्त में आधार का इस्तेमाल करके किए गए 146 करोड़ वेरिफिकेशन में अप्रैल और मई के महीनों के मुकाबले 50 फीसदी की छलांग थी. जब देश में कोविड की दूसरी लहर चल रही थी. तब दो महीनों में से प्रत्येक में 96.6 करोड़ वेरिफिकेशन की सूचना दी गई थी. इस साल जुलाई में देश में सबसे अधिक 137 करोड़ आधार-आधारित वेरिफिकेश का आंकड़ा सामने आया था. मई 2020 में यह संख्या 120 करोड़ थी.
एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी के अनुसार, यह दिखाने के लिए यह एक प्रमुख मैट्रिक्स है कि देश कोविड महामारी और दूसरी लहर से उबर रहा है. लोग बड़ी संख्या में आधार का उपयोग कर रहे हैं. डेटा अलग से आधार का उपयोग करते हुए ई-केवाईसी आधारित प्रमाणीकरण भी दिखाता है. इसमें किसी नागरिक द्वारा कागजी दस्तावेजों को दिखाने की आवश्यकता नहीं होती है. ई-केवाईसी वेरिफिकेशन भी अगस्त में 16.3 करोड़ के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया, जो मई में 5.3 मिलियन से लगभग तीन गुना अधिक था. कोविड -19 टीकाकरण के लिएभी आधार का इस्तेमाल किया जा रहा है.
नरेंद्र मोदी सरकार ने तमाम योजनाओं को आधार से लिंक कर दिया है. 54 मंत्रालयों की लगभग 311 केंद्रीय कल्याण योजनाएं आधार का उपयोग करते हुए प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण प्लेटफॉर्म के तहत आती है. किसानों के लिए पीएम-किसान निधि योजना आधार प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जिसमें लगभग 10 करोड़ किसानों को हर चार महीने के बाद 2000 रुपये ट्रांसफर किए जा रहे हैं.
इसके अलावा, पीएम उज्ज्वला योजना और पीएम गरीब कल्याण योजना, जिसमें गरीबों को मुफ्त खाद्यान्न वितरित किया जा रहा है. यहां भी आधार प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल हो रहा है. आधार वेरिफिकेशन का मतलब है कि किसी योजना के लाभार्थी की सही पहचान करने के लिए आधार संख्या का इस्तेमाल किया जा रहा है.
००