नई दिल्ली (एजेंसी)। अफगानिस्तान में तालिबान की सरकार का गठन हो गया है. मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद अफगानिस्तान में तालिबानी सरकार के प्रधानमंत्री होंगे. अंतरिम सरकार में सिराज हक्कानी को आंतरिक मामलों का मंत्री बनाया गया है. मुल्ला याकूब को रक्षा मंत्री बनाया गया है.
ऐसा है तालिबानी मंत्रिमंडल
मुल्लाह हसन अखुंद कैबिनेट के हेड होंगे यानी वह तालिबानी सरकार में पीएम का पद संभालेंगे. अब्दुल गनी बरादर उप प्रधानमंत्री होंगे. खैरउल्लाह खैरख्वा को सूचना मंत्री का पद दिया गया है. अब्दुल हकीम को न्याय मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है.शेर अब्बास स्टानिकजई को डिप्टी विदेश मंत्री बनाया गया है. वहीं जबिउल्लाह मुजाहिद को सूचना मंत्रालय में डिप्टी मंत्री की कमान दी गई है.