दंतेवाड़ा / प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना प्रथम बार गर्भवती माता को उसके पोषण एवं मजदूरी में होने वाली हानि के विरूद्ध दी जाने वाली सहायता है जिसके अंतर्गत 3 किस्तों में 1000, 2000 एवं 2000 रूपये की राशि बैंक खाते के माध्यम से दी जाती है। वित्तीय वर्ष 2021-22 में दंतेवाड़ा जिले को केन्द्र द्वारा 1232 का लक्ष्य प्राप्त हुआ था, जिसके विरूद्ध अगस्त 2021 तक 649 गर्भवती माताओं को लाभांवित करते हुए दंतेवाड़ा जिला ने दिये गये लक्ष्य का 53 प्रतिशत हासिल करते हुए राज्य में प्रथम स्थान को प्राप्त किया।
पोषण माह के दौरान 1 से 7 सितम्बर तक प्रधानमंत्री मातृ वंदना सप्ताह के रूप में आयोजित करने के निर्देश प्राप्त हुए। प्राप्त निर्देशों के आधार पर परियोजनाओं में प्रथम संभावित गर्भवती माताओं का विस्तृत सर्वे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया, जिसमें गीदम विकासखण्ड से 72, दंतेवाड़ा से 47, कटेकल्याण से 40 एवं कुआकोण्डा से 65 कुल 224 आवेदन प्राप्त हुए। इस प्रकार जिले को प्रदायित लक्ष्य के विरूद्ध 873 गर्भवती माताओं को सितम्बर माह तक लाभांवित कर लिया जायेगा। जिससे जिले ने प्राप्त लक्ष्य के विरूद्ध 70 प्रतिशत की उपलब्धि केवल छः माह में ही प्राप्त कर लिया है।