लंदन। भारत और इंग्लैंड के बीच 5वां टेस्ट मैनचेस्टर में शुक्रवार को शुरू होने वाला था लेकिन वह एक दिन के लिए टल गया है। आपको बता दें कि भारत के असिस्टेंट फिजियोथेरेपिस्ट योगेश परमार गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। जिसके बाद मैच को लेकर संदेह जताया जा रहा था। इस संबंध में बीसीसीआई अधिकारियों की बैठक हुई। जिसके बाद खबर सामने आई कि भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाला मुकाबला एक दिन के लिए टाल दिया गया है। जिसका मतलब है कि अब मुकाबला शनिवार को शुरू होगा।
सिस्टेंट फिजियोथेरेपिस्ट योगेश परमार के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार से शुरू होने वाला पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच हो पाएगा या नहीं इसको लेकर वह अनिश्चित हैं।
आपको बता दें कि मुख्य कोच रवि शास्त्री और गेंदबाजी कोच भरत अरुण पहले ही कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। जिसके बाद गुरुवार को योगेश परमार की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ गई। इसी कारण से भारतीय टीम को गुरुवार को अपना अभ्यास सत्र रद्द करना पड़ा।