गरियाबंद। प्रदेश के निम्न एवं मध्यम वर्ग के घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से शासन की जनकल्याणकारी योजना हाफ बिजली बिल के तहत गरियाबंद जिले के संचारण/संधारण संभाग गरियाबंद एवं नयापारा राजिम के कुल घरेलु उपभोक्ता संख्या 120036 में से 54289 को लाभान्वित किया गया है।
इन उपभोक्ताओं को 17.03 करोड़ का लाभ दिया जा चुका है। योजना अंतर्गत राज्य के सभी घरेलु विद्युत उपभोक्ताओं को प्रतिमाह खपत की गई 400 युनिट तक की बिजली पर आधे बिल की राशि छूट प्रदान की जा रही है।